WhatsApp का ये फीचर वर्क फ्रॉर्म होम को बनाएगा बेहद आसान, नहीं छूटेगा कोई भी जरूरी काम
लॉकडाउन के चलते भारत सहित दुनिया भर के देशों के लोग अपने घर में रहकर काम कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव को देखकर ज्यादातर कंपनियां भी यही चाहती हैं की उनके एम्प्लॉई घर बैठ कर काम करें.
WhatsApp के एक ऐसे ही खास फीचर के बारे में जिससे आप का कोई भी जरूरी काम नहीं छूटेगा.
WhatsApp के एक ऐसे ही खास फीचर के बारे में जिससे आप का कोई भी जरूरी काम नहीं छूटेगा.
लॉकडाउन के चलते भारत सहित दुनिया भर के देशों के लोग अपने घर में रहकर काम कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव को देखकर ज्यादातर कंपनियां भी यही चाहती हैं की उनके एम्प्लॉई घर बैठ कर काम करें. ऐसे में काम को आसान बनाने के लिए और कंपनी के सभी इंप्लाइयों को एक साथ एक ग्रुप में जोड़ने के लिए WhatsApp का बेहद इस्तेमाल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि WhatsApp के एक ऐसे ही खास फीचर के बारे में जिससे आप का कोई भी जरूरी काम नहीं छूटेगा.
कई बार छूट जाते हैं जरूरी मैसेज
दरअसल, वॉट्सऐप पर कई बार मैसेज की बाढ़ सी आ जाती है. इसमें पर्सनल मैसेज से लेकर ऑफिस के जरूरी मैसेज तक होते हैं. ऐसे में यह कई बार जरूरी मैसेज छूटने का डर भी बना रहता है, लेकिन अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट्स के लिए खास नोटिफिकेशन रिंगटोन सेट कर सकते हैं. ऐसा करने से जैसे ही उस खास नंबर से कोई मैसेज आएगा तो बाकी मैसेज से अलग रिंगटोन बजेगी और आप उस जरूरी मैसेज को पिक कर लेंगे. खास बात यह है कि इंडिविजुअल के अलावा वॉट्सऐप ग्रुप्स के लिए भी खास नोटिफिकेशन रिंगटोन को सेट किया जा सकता है.
क्या करना होगा नोटिफिकेशन रिंगटोन बदलने के लिए-
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में वॉट्सऐप ओपन करें और उस कॉन्टैक्ट नंबर को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको खास नोटिफिकेशन रिंगटोन सेट करना है.
- ऐसा करते ही दाएं तरफ 3 डॉट दिखाई देगें, जिस पर क्लिक करने पा कई ऑप्शन नजरजाएंगे. इसमें आपको View contact ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- View Contact पर क्लिक करने बाद उस नंबर के डीपी का बड़ा इमेज और उसके नीचे कई ऑप्शन आ जाएंगे. जिसमें आपको Custom notifications पर क्लिक करना है.
- Custom notifications पर क्लिक करते ही आपके सामने कई और ऑप्शन आ जाएंगे. यहां आपको Use Custom notifications वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करना होगा.
- इसके बाद नीचे दिए गए नोटिफिकेशन टोन (notification Tone) पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा रिंगटोन को सेलेक्ट करना होगा और फिर OK करना होगा.
- वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए खास नोटिफिकेशन रिंगटोन लगाने का प्रोसेस अब पूरा हो चुका है. आपने कॉन्टैक्ट के लिए जो रिंगटोन सेट की है, मेसेज आने पर वह आपको अलर्ट करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वॉट्सऐप ग्रुप्स में ऐसे लगाएं खास नोटिफिकेशन रिंगटोन-
- वॉट्सऐप ग्रुप्स के लिए भी खास नोटिफिकेशन रिंगटोन को सेट किया जा सकता है.
- इसके लिए आपको सबसे पहले किसी वॉट्सऐप ग्रुप पर क्लिक करना होगा.
- अब दाएं ओर सबसे ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप 3 डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे.
- यहां आपको ग्रुप इंफो (Group info) पर क्लिक करना है.
- ग्रुप इंफो पर क्लिक करते ही कई विकल्प आएंगे.
- यहां आपको Custom notifications पर क्लिक करना है.
- बाकी की प्रोसेस वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए खास नोटिफिकेशन रिंगटोन सेट करने जैसी ही है.
05:16 PM IST