मोबाइल चोरी रोकने के लिए सरकार का 'मेगा प्लान', चोरों के लिए बेकार हो जाएगा फोन
CEIR की वेबसाइट पर कोई भी अपने खोए हुए या चोरी के फोन की शिकायत करा सकता है. लेकिन यहां शिकायत करने से पहले फोन चोरी होने या गुम होने की एफआईआर जरूर करानी होगी.
इस व्यवस्था को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र में शुरू किया गया है. (रॉयटर्स)
इस व्यवस्था को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र में शुरू किया गया है. (रॉयटर्स)
अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हुआ है या हो जाए तो चोर अब इसका किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. यूं कहें कि चोरों के लिए फोन बेकार हो जाएगा. आने वाले दिनों में ऐसा होने जा रहा है, क्योंकि सरकार उसे ब्लॉक कर देगी. ब्लॉक होने के बाद उस पर कोई भी नेटवर्क काम ही नहीं करेगा. टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसी पर सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की वेबसाइट लॉन्च की है.
यहां कोई भी अपने खोए हुए या चोरी के फोन की शिकायत करा सकता है. लेकिन यहां शिकायत करने से पहले फोन चोरी होने या गुम होने की एफआईआर जरूर करानी होगी. वेबसाइट के जरिये शिकायत डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डीओटी उस मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को ब्लॉक कर देगा. उसके बाद फोन किसी काम का ही नहीं रह जाएगा.
#AapkiKhabarAapkaFayda | मोबाइल चोरी रोकने के लिए सरकार का 'मेगा प्लान', चोरों के लिए किसी काम का नहीं रह जाएगा मोबाइल pic.twitter.com/f7FxwnVpnQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2019
इस व्यवस्था को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महाराष्ट्र में शुरू किया गया है. सफल होने पर इसे बाद में पूरे देश में लागू किया जाएगा. टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि इस लॉन्च के पीछे हमारी कोशिश एक तो सुरक्षा है और दूसरी कनेक्टिविटी है. सुरक्षा इसलिए ताकि मोबाइल से कोई खिलवाड़ न करे.
02:10 PM IST