अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 19 Pro Edition, पसंद आएगा डिजाइन और लुक
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition launched in India: इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये रंग बदलता है. इस फोन में 64MP का कैमरा सहित FHD+ अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन मिलेगी
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition launched in India: टेक्नो (Tecno) ने भारतीय बाजार में अपने मोस्ट अवेटेड और दमदार एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम है Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition. फोन का डिजाइन और लुक काफी लोगों को पसंद आया है. इसका यूनीक पैटर्न डिजाइन काफी दमदार है. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये रंग बदलता है. इसमें 5000mAh बैटरी सहित MediaTek Helio G96 चिपसेट दी गई है. इसके अलावा आपको फोन में 64MP का कैमरा सहित FHD+ अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन मिलेगी, जिससे वीडियो देखने का मजा बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition कैमरा
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में 50MP का पोट्रेट लेंस और 64MP का RGBW+(G+P) लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में HDR सपोर्ट करने वाला 32MP का कैमरा मिलेगा.
CAMON 19 PRO Mondrian Edition 120 Hz refresh rate. 🚀 pic.twitter.com/4PH93mlAP7
— TECNO TZ (@TecnomobileTZ) September 14, 2022
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition बैटरी और अन्य फीचर्स
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में 5000mAh की बैटरी मौजूद है. इसके साथ आपको 33W का फ्लैश चार्जर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Headphone jack और USB Port जैसे फीचर दिए गए हैं.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की कीमत
TRENDING NOW
Tecno ने अपने लेटेस्ट एडिशन की कीमत 17,999 रुपए रखी है. फिलहाल, इस हैंडसेट को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. बता दें कि इससे पहले Tecno Spark 9T को भारतीय बाजार में पेश किया गया था. इस डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपए से कम है. इस फोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी समेत 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में 6.8 इंच की FHD+ अल्ट्रा स्लिम डिस्प्ले दिया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके बेजल का साइज 0.98mm है. इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G96 प्रोसेसर, 13GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी हुई है. यह डिवाइस Android 12 बेस्ड HiOS 8.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
03:39 PM IST