Tech Top 10: 'Smart' glasses से Smartphone launches तक! जानें क्या रही इस हफ्ते की Top Tech News!
पल पल बदलती टेक्नोलॉजी के समय में हर दिन कुछ नया होता है. कभी नए फीचर आते हैं तो कभी नए फोन लॉन्च होते हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी के चाहने वालों के लिए हर बड़ी खबर जानना जरूरी है. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टेक टॉप 10 में हम लाये हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया से 10 बड़ी ख़बरें.
पल पल बदलती टेक्नोलॉजी के समय में हर दिन कुछ नया होता है. कभी नए फीचर आते हैं तो कभी नए फोन लॉन्च होते हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी के चाहने वालों के लिए हर बड़ी खबर जानना जरूरी है. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टेक टॉप 10 में हम लाये हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया से 10 बड़ी ख़बरें.
यहां देखें इस हफ्ते की टॉप १० टेक न्यूज
1. Samsung Galaxy F13 हुआ लॉन्च
सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy F13 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में है 6.6" का FHD+ डिस्प्ले है साथ ही इसमें है पावरफुल 6,000mAh की बैटरी. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है (50MP प्राइमरी लेंस) और 8MP का फ्रंट कैमरा भी है. इसमें ऑटो डेटा स्विचिंग का खास फीचर भी है जो कई यूजर्स के लिए काम होगा. Galaxy F13 में है Samsung Exynos 850 processor और Android 12-based OneUI 4.1. 4GB+64 GB की कीमत है INR 11,999 और 4GB+128GB variant की कीमत है INR 12,999.
2. Poco F4 5G लॉन्च
TRENDING NOW
Poco ने भारत में लॉन्च किया Poco F4 5G. इस स्मार्टफोन में है Snapdragon 870 processor, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Liquidcool 2.0 cooling system जो की डिवाइस को रखता है ठंडा. साथ ही इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. Poco F4 5G में 3 स्टोरेज वेरिएंट्स हैं - 6GB + 128GB (Rs 27,999), 8GB + 128GB (Rs 29,999) और 12GB + 256GB (Rs 33,999)
3. Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Smart Band 7
Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Mi Smart Band 7 लांच कर दी है. इस स्मार्टवॉच में है 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले साथ ही इसमें 100+ वॉच फेसेस भी हैं. Always-on-Display और 120 स्पोर्ट्स मोड से लैस ये स्मार्टवॉच, कंपनी के मुताबिक, एक चार्ज में 15 दिन तक चल सकती है.
4. WhatsApp ग्रुप कॉल्स के लिए आया म्यूट फीचर
WhatsApp ग्रुप्स पर म्यूट करने का फीचर आ गया है. इस फीचर से यूजर्स किसी को भी ग्रुप कॉल में म्यूट कर सकेंगे. इसमें जिसे आप म्यूट करेंगे उस यूजर को भी नोटिफिकेशन जायेगा की उन्हें म्यूट किया गया है.
5.ट्विटर पर आएगा नोट्स फीचर
सोशल मीडिया ऐप ट्विटर अब नोट्स फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स ट्वीट के साथ लंबे पोस्ट को भी एम्बेड कर सकेंगे.
6. Realme ने लॉन्च किया Realme C30
Realme ने अपनी C सीरीज का नया स्मार्टफोन - C30 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बजट स्मार्टफोन में Unisoc T612 Processor है साथ ही इसमें 8MP rear AI कैमरा भी है. Realme C30 की शुरुआती कीमत है ₹7,499.
7. Asus ROG Z13 Flow 2-in-1 टैब हुआ लॉन्च
Asus ने भारत में Asus ROG Z13 Flow लॉन्च कर दिया है. इस 2-in-1 detachable टैबलेट में 14-core Intel Core i9-12,900H CPU और NVIDIA GeForce RTX 3050 Ti GPU है. Asus ROG Flow Z13 की कीमत है ₹1,36,990.
8. Realme Techlife ने लॉन्च की Watch R100
Realme Techlife ने की Watch R100 लॉन्च. इस स्मार्टवॉच में है ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर और SpO2 सेंसर. 1.32-इंच डिस्प्ले स्क्रीन से लैस ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज में एक हफ्ता चल सकती है.
9. Noise लाया अपने पहले Smartglasses - i1
Noise ने लॉन्च कर दिए हैं अपने पहले स्मार्टग्लासेस -i1. इन स्मार्टग्लासेस में है Motion Estimation, Motion Compensation, कॉलिंग के लिए माइक, मैग्नेटिक चार्जिंग और हैंड्स फ्री वॉइस कंट्रोल. इन स्मार्टग्लासेस का प्राइस है Rs 5,999.
10. Tecno POVA 3 हुआ लॉन्च
Tecno ने भारत का पहला 7,000mAh बैटरी से लैस फोन लॉन्च किया है. Tecno POVA 3 में है Helio G88 processor जो की गेम लवर्स के है काफी काम की चीज. इसमें 2 वेरिएंट हैं - 4GB+ 64GB (Rs 11,499) और 6GB+ 128GB (Rs 12,999).
08:15 PM IST