Amazon, Flipkart पर शुरू हुई इस फोन की बिक्री, जानिए कब होगी डिलिवरी
अगर आप नया फोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लिए अच्छी खबर है. चाइना के स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल को दोबारा शुरू कर दिया है.
अगर आप नया फोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लिए अच्छी खबर है. चाइना के स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल को दोबारा शुरू कर दिया है. बता दें कि Coronavirus के कारण देशव्यापी Lockdown लग गया था. इस कारण कंपनियों ने अपने फोन की ऑनलाइन बिक्री बंद कर दी थी.
कंपनी ने बताया कि रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) सहित अन्य ऑनलाइन चैनलों के जरिए इसने अपने स्मार्टफोन और एक्सेसरी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री फिर से शुरू कर दी है.
देश में ग्रीन और ऑरेंज जोन (green and orange zone) में गैर-जरूरी Product की डिलीवरी की इजाजत देने वाले केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को मानते हुए रियलमी ने कहा कि उसने 4 मई से अपने प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन ऑर्डर शुरू किए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस बीच ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाके में कंपनी के ऑफलाइन चैनल्स ने भी निर्देशों का पालन करते हुए संचालन को फिर से शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें रविवार आधी रात के बाद से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं. इन्वेंट्री स्टॉक्स के जरिए हम मौजूदा डिमांड को पूरा कर पाएंगे.
Zee Business Live TV
ब्रांड ने प्रोडकशन लाइन्स को फिर से खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक इजाजत के लिए संपर्क किया है. कंपनी ने कहा है कि अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों के साथ वह सीमित प्रोडक्शन के लिए जरूरी इजाजत चाहती है.
कंपनी ने कहा कि मंजूरी मिलने पर नई नारजो (narzo) सीरीज और रियलमी 6 सीरीज (realme 6 series) सहित मौजूदा लोकप्रिय मॉडल्स का प्रोडक्शन करना हमारी फैक्ट्री का प्राथमिक कार्य होगा.
04:37 PM IST