सेल्फी चमकाने वाले कैमरा ऐप चुरा रहे हैं आपकी फोटो, इसका रखें खास ध्यान
Camera Apps: भारत समेत दुनिया के कई देशों में एंड्रॉयड यूजर इससे जूझ रहे हैं. ऐसे ऐप्लीकेशन के बैकग्राउंड में फोटो चोरी होने का यूजर को पता ही नहीं चल पाता है.
इस तरह के कैमरा ऐप बाकी एडिटिंग प्रोग्राम की तरह ही दिखते हैं. (फोटो साभार - डीएनए)
इस तरह के कैमरा ऐप बाकी एडिटिंग प्रोग्राम की तरह ही दिखते हैं. (फोटो साभार - डीएनए)
कई लोग खासकर युवा फोटो ऐप्लीकेशन या ब्यूटी कैमरा ऐप के दीवाने होते हैं, क्योंकि उन्हें उसमें कई तरह के आकर्षक फीचर मिलते हैं. लेकिन आप शायद यह जानकर चौंक जाएंगे कि कई फोटो ऐप जो आप इस्तेमाल करते हैं, वह आपके मोबाइल से फोटो भी चुरा रहे हैं. इस समस्या की ट्रेंड माइक्रो ने पहचान की है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में एंड्रॉयड यूजर इससे जूझ रहे हैं. ऐसे ऐप्लीकेशन के बैकग्राउंड में फोटो चोरी होने का यूजर को पता ही नहीं चल पाता है. यूजर अक्सर इन कैमरा ऐप को सेल्फी को चमकाने या आकर्षक बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन में इन्स्टॉल करते हैं.
ये ऐप्लीकेशन हैं घेरे में
इस तरह के कैमरा ऐप बाकी एडिटिंग प्रोग्राम की तरह ही दिखते हैं, लेकिन बैकग्राउंड में ये ऐप आपके फोन से आपकी तस्वीर उड़ा ले जाते हैं. जिन कैमरा एप्लीकेशन को इस हरकत के लिए जिम्मेदार बताया गया है उनमें Pro Camera Beauty, Cartoon Art Photo, Beauty Camera, Selfie Camera Pro और Horizon Beauty Camera जैसे ऐप्लीकेशन शामिल हैं. ट्रेंड माइक्रो ने ऐसे कुल 29 ऐप की पहचान की है. इनमें कुछ फोटो फिल्टर ऐप भी हैं.
ऐसे उड़ा ले जाते हैं आपकी फोटो
इस तरह के कैमरा ऐप आपको अपलोड करन के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जब यूजर फोटो अपलोड कर देता है तो ये ऐप आपको एक फेक अपडेट देते हैं और सर्वर पर अपलोड की गई फोटो को चुरा लेते हैं. यहां इस बात पर कभी न जाएं कि किसी ऐप को अधिक बार डाउनलोड किया गया है तो वह बेहतरीन है. एनबीटी की खबर के मुताबिक, आपको बता दें इन 29 ऐप्स में कई ऐप ऐसे हैं जिन्हें एक लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है. कुछ को तो 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड किया जा चुका है.
TRENDING NOW
(फाइल फोटो - रॉयटर्स)
प्ले स्टोर से हटा लें ये ऐप
अगर आप अपनी फोटो की निजता को बरकरार रखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन में इन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दें. इसे डिलीट करने में ही भलाई है. इससे आप मानसिक तनाव से बच जाएंगे और अपनी निजता का ध्यान भी रख सकेंगे.
03:24 PM IST