भारत का पहला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘Say Namaste’ हुआ वायरल, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
Google duo, Zoom और वॉट्सऐप जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप आजकल काफी फेमस हैं. यही वजह है कि इनकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने देश का अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन बनाने लिए नया इनोवेटिव चैलेंज शुरू किया है. सरकार ने यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ऐप बनाने को चैलेंज दिया है. इस ऐप को बनाने वाले को इनाम दिया जाएगा. इ
सरकार के चैलेंज के साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज (अफवाहों का दौर) शुरू हो गया.
सरकार के चैलेंज के साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज (अफवाहों का दौर) शुरू हो गया.
Google duo, Zoom और वॉट्सऐप जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप आजकल काफी फेमस हैं. यही वजह है कि इनकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने देश का अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन बनाने लिए नया इनोवेटिव चैलेंज शुरू किया है. सरकार ने यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ऐप बनाने को चैलेंज दिया है. इस ऐप को बनाने वाले को इनाम दिया जाएगा. इ
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह
सरकार के चैलेंज के साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज (अफवाहों का दौर) शुरू हो गया. एक पोस्ट में दावा किया गया कि भारत सरकार ने अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च कर दिया है. इसे Say Namaste नाम दिया गया है. जो सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खारिज किया दावा
दावा होने के बाद ही इसे खारिज भी कर दिया गया. कुछ रिपोर्ट्स सामने आई, जिसमें बताया गया कि सरकार ने इस तरह कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप डेवलप नहीं किया है. हालांकि, ये ऐप मुंबई स्थित वेब एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म Inscript ने बनाया है. सरकार ने जूम अल्टरनेटिव शुरू करने की अफवाहों पर विराम लगा दिया और एक ट्वीट में लिखा, “#MyGovFactCheck of the Day: एक खबर जिसमें कहा गया है कि सरकार ने Zoom ऐप के अल्टरनेटिव में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप SAY NAMASTE लॉन्च किया है! ऐसी गलत सूचना पर विश्वास मत करो! सूचित रहें, सुरक्षित रहें! #IndiaFightsCorona
Inscript के CEO अनुज गर्ग ने फेसबुक अकाउंट पर ऐप के प्री-बीटा वर्जन की जानकारी देते हुए पोस्ट किया था. जो की पोस्ट होने के साथ ही तेज़ी से वायरल हो गया. CEO के मुताबिक, ये ऐप उनकी टीम ने घर से काम करते हुए दो दिन में बना दिया था. ये ऐप लॉकडाउन के चलते घर से काम करने के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग को देखते हुए बनाया गया. लेकिन, भारत सरकार का इस ऐप से कोई लिंक नहीं है.
Say Namestey ऐप को अभी लॉन्च नहीं किया गया हैं. ये Google Play Store पर available नहीं है. लेकिन, यूजर्स इसका इस्तेमाल WEB BROWSER पर ऑनलाइन कर सकते हैं. अपने वेब ब्राउजर पर https://www.saynamaste.in/ टाइप करना है और एंटर दबाना है. इसे स्मार्टफोन और Desktop दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. नमस्ते ने ट्विट कर बताया है कि "48 घंटे से भी कम समय में 100,000 यूजर्स और 25,000 बैठकों को पार कर गया है."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फोन, पीसी पर ऐसे करें इस्तेमाल
Http://www.saynamaste.in पर जाने के बाद दो ऑप्शन दिखाई देगें: Create New Meeting and Join Existing Meeting. नए मीटिंग के ऑप्शन को बनाने के साथ आप एक मीटिंग ID बना पाएंगे और इसे लोगों के साथ मीटिंग के लिए भेज सकेंगे. मीटिंग में शामिल होने के लिए आपको अपना नाम, मीटिंग आईडी और दिए गए स्थान में मीटिंग के Host द्वारा भेजे गए मीटिंग कोड की जरूरत होगी.
03:53 PM IST