5जी की दुनिया में Samsung रखने जा रहा है कदम, NEC से मिलाया हाथ
एनईसी आईटी और नेटवर्क प्रौद्योगिकी के समेकन में दुनिया की प्रमुख कंपनी है और इसका परिचलान भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने टोक्यो स्थित मुख्यालय वाली वैश्विक आईटी अवसंरचना प्रदाता एनईसी कॉर्प से साझेदारी की है, ताकि वैश्विक बाजार में नए 5जी कारोबार अवसरों की तलाश कर सके. एनईसी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कंपनी के नेटवर्क सर्विस बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष एटसुओ कुवामुरा ने एक बयान में कहा कि मानकीकरण के आधार पर 5जी का विकास समूचे वैश्विक बाजारों में व्यापार में बदलाव में तेजी लाने में मदद करेगा.
सैमसंग और एनईसी के बीच भागादारी से मोबाइल कैरियर्स को फ्लेक्सिबल 5जी समाधानों को मुहैया कराने में मदद मिलेगी, जिसे हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए स्थानीयकरण किया जाएगा तथा मोबाइल कैरियर की मांग के हिसाब से सेवा मुहैया कराएगा.
कावामुरा ने कहा कि 5जी का वाणिज्यिकरण बस होने को है. हमें भरोसा है कि इस भागीदारी से सैमसंग 5जी नेतवर्ता की पदवी बरकरार रखेगा. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और नेटवर्क्स बिजनेस ने कहा कि 5जी से नई क्षमताएं खुलेगी, नए मूल्य उत्पन्न होंगे और आज की प्रौद्योगिकी की सीमाओं का विस्तार करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनईसी आईटी और नेटवर्क प्रौद्योगिकी के समेकन में दुनिया की प्रमुख कंपनी है और इसका परिचलान भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है.
(इनपुट आईएएनएस से)
06:50 PM IST