Samsung ग्राहकों को लग सकता है झटका! अब से नहीं खरीद पाएंगे Galaxy Note ब्रांड के प्रोडक्ट्स, कंपनी ने किया ऐलान
Samsung Galaxy Note Series: कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में अनाउंस किया है कि वो अपने लोकप्रिय ‘Galaxy Note‘ ब्रांड नामों में से एक को बंद करने जा रहा है.
Samsung Galaxy Note Series: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung के ग्राहकों को झटका मिलने वाला है. कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में अनाउंस किया है कि वो अपने लोकप्रिय ‘Galaxy Note‘ ब्रांड नामों में से एक को बंद करने जा रहा है. हाल ही में सैमसंग के स्मार्टफोन प्रमुख रोह ताए-मून ने इस बात की पुष्टि की है कि, 'Galaxy Note Ultra' नए रूप में सामने आने वाला है.'
हालांकि ये खबर काफी हैरान करने वाली नहीं है. 2020 में गैलेक्सी नोट 20 और नोट 20 अल्ट्रा के जारी होने के बाद से सैमसंग ने गैलेक्सी नोट डिवाइस जारी नहीं किया है. जब सैमसंग ने एक दशक पहले (अक्टूबर 2011 में) पहली बार गैलेक्सी नोट लॉन्च किया था, तब बड़े पैमाने पर (उस समय के लिए) 5.3-इंच स्क्रीन के साथ, यह 4.3-इंच स्क्रीन गैलेक्सी एस 2 या 3.5 इंच आईफोन 4एस जैसे समकालीन उत्पाद पर चढ़ गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े स्मार्टफोन को लोकप्रिय बनाने में मदद करने के लिए नोट महत्वपूर्ण था, लेकिन यह सैमसंग के लिए सभी स्लैम डंक नहीं था. हाल ही में सैमसंग ने 17 फरवरी को भारत में गैलेक्सी एस22 सीरीज को लॉन्च किया है.
सैमसंग गैलेक्सी एस22 की भारतीय कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 72,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 256 जीबी मॉडल की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है. गैलेक्सी एस22 प्लस 8 जीबी प्लस 128 जीबी मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होता है और 8 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प के लिए 88,999 रुपये तक जाता है.
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत 12 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प के लिए 1,09,999 रुपये है. इस बीच, टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,18,999 रुपये है.
12:45 PM IST