इसी महीने लॉन्च होगा Samsung का 3 रियर कैमरे वाला गैलेक्सी 'M30' स्मार्टफोन
Samsung गैलेक्सी M30 में 3 रियर कैमरे लगे हैं जो 13+5+5 मेगापिक्सल के हैं. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है.
सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी 'एम20' और 'एम10' स्मार्टफोन लॉन्च किए थे (फाइल फोटो)
सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी 'एम20' और 'एम10' स्मार्टफोन लॉन्च किए थे (फाइल फोटो)
भारत में इस साल जनवरी में गैलेक्सी 'एम' के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद सैमसंग इस महीने 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत वाला 'एम30' लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी 'एम30' की बिक्री मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे हैं और यह पांच हजार एमएएच बैटरी से लैस है.
सैमसंग गैलेक्सी 'एम30' में सुपर अमोल्ड इंफीनिटी वी डिस्पले लेकर आएगा, जो कि युवा पीढ़ी के लिए एक धमाकेदार पेशकश होगी. नवीनतम एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी 'एम30' 4जीबी रैम-64 जीबी इंटरनल मेमोरी संस्करण के साथ आता है. यह डिवाइस 6जीबी-128 जीबी संस्करण में भी उपलब्ध हो सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी M30 में 3 रियर कैमरे लगे हैं जो 13+5+5 मेगापिक्सल के हैं. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी एम30 में 6.38 इंच का डिस्प्ले है, जो टियरड्रॉप नॉच के साथ है. इसे इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले कहा जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी 'एम20' और 'एम10' स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 10,990 और 7,990 रुपये थी. इन स्मार्टफोन का मुकाबला देश में श्याओमी की बजट श्रंखला से है.
गैलेक्सी 'एम20' के 4जीबी रैम-64 जीबी संस्करण की कीमत 12,990 रुपये जबकि 3जीबी-32 जीबी की कीमत 10,990 रुपये है. गैलेक्सी 'एम10' के 3जीबी-32 जीबी संस्करण की कीमत 8,990 रुपये और 2जीबी-16जीबी की कीमत 7,990 रुपये है.
दोनों डिवाइस पांच फरवरी को भारत में अमेजन पर सेल के दौरान बिक गए थे, जो कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के लिए पहले दिन की बिक्री का रिकॉर्ड है.
07:22 PM IST