Samsung Galaxy Tab S10: लॉन्च से पहले सैमसंग ने दी गुड न्यूज, कस्टमर्स को प्री-बुकिंग में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
Samsung Galaxy Tab S10 Pre Booking: सैमसंग ने मंगलवार को बिना नाम लिए अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट की प्री बुकिंग लिंक को लाइव कर दिया है. कस्टमर्स इसे सिर्फ 1000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे प्री-बुक कर सकते हैं.
Samsung Galaxy Tab S10 Pre Booking: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की कंपनी सैमसंग बहुत जल्द भारत में अपना फ्लैगशिप गैलेक्सी टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग के पहले ही कस्टमर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी टैबलेट की प्री-बुकिंग लिंक को आज से लाइव कर दिया है, जिसमें कस्टमर्स को 3499 रुपये का फायदा होने वाला है.
Samsung Galaxy Tab S10 - प्री बुकिंग में होगा फायदा
सैमसंग ने मंगलवार को बिना नाम लिए अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट की प्री बुकिंग लिंक को लाइव कर दिया है. कस्टमर्स इसे सिर्फ 1000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे प्री-बुक कर सकते हैं.
3499 रुपये का होगा फायदा
Samsung ने बताया कि जो कस्टमर्स सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट के लिए प्री बुकिंग करेंगे, उन्हें 3499 रुपये की कीमत वाला 45W का ट्रैवल एडाप्टर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें Inbox S Pen भी बिल्कुल मुफ्त मिलने वाला है.
कहां कर सकते हैं प्री-बुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग ने बताया कि कस्टमर्स इस शुरुआती एक्सेस का फायदा लेने के लिए सैमसंग.कॉम, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे, Amazon.in और Flipkart.com सहित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और पूरे भारत में सैमसंग के अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी टैबलेट को प्री-रिजर्व कर सकते हैं.
11:12 PM IST