Samsung जल्द लाएगी दुनिया का पहला 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च
इस फोन के जरिए सैमसंग स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है.
स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है.
स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है.
स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. अभी तक भारत में ड्युल कैमरा फोन का बड़ा बाजार है, लेकिन अब कैमरे सेगमेंट पर फोकस करके कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इस सेगमेंट में सबसे अलग शुरुआत हुवाई ने की थी. हुवाई ने साल की शुरुआत में तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन बाजार में उतारा था. Huawei P20 Pro की लॉन्चिंग के साथ ही उसने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को चैलेंज किया था.
अब सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग भी इस सेगमेंट पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि सैमसंग चार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. खास बात यह है कि यह एक मिड-प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन होगा. इस फोन के जरिए सैमसंग स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है.
चार कैमरों से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन
चार कैमरे वाले नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 (Galaxy A9) को गुरुवार को कुआलालाम्पुर में पेश किया. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें चार कैमरे हैं. अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे कंपनी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी जाएगी. जानकारों का मानना है कि इंडियन मार्केट में इसे नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
नई तकनीक से कंपनी काफी उत्साहित
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीजे कोह ने कहा कि कंपनी गैलेक्सी ए9 के साथ स्मार्टफोन में नई कैमरा तकनीक की पेशकश से काफी उत्साहित है. स्मार्टफोन इनोवेशन को लेकर दुनिया में अग्रणी होने के नाते हम दृश्य संचार से तेजी से बदलते विश्व में सार्थक इनोवेशन की मांग को समझते हैं. स्मार्टफोन कैमरा विकास में अपनी विरासत से आगे बढ़कर हम अपने पूरे गैलेक्सी पोर्टफोलियो में नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पेश कर रहे हैं.
ये होंगे फीचर्स और कीमत!
सैमसंग गैलेक्सी ए9 सैमसंग की ए सीरीज का ही हिस्सा होगा. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. हालांकि जानकारों को उम्मीद है कि इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब हो सकती है. चार कैमरों में 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा, 24 मेगापिक्सल कैमरा और लाइव फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.
किस कलर वेरिएंट में आएगा फोन
नए ए9 स्मार्टफोन में 6.38 इंच की डिस्पले, क्वॉलकैम 660 प्रोसेसरर और 3800 mAh की बैटरी होगी. चार कैमरों वाला स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और बबलगम पिंक कलर में बाजार में आएगा. सैमसंग के इस फोन में 128 GB की स्टोरेज कैपेसिटी होगी.
03:00 PM IST