Samsung Galaxy S24 FE की भारत में हुई एंट्री, AI फीचर्स और भी बहुतकुछ है खास- जानिए कीमत
Samsung Galaxy S24 FE Feature, Price: सैमसंग गैलेक्स S24 FE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है. जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
Samsung Galaxy S24 FE Feature, Price: साल 2024 का मच अवेटेड स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S24 FE लॉन्च हो गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स हैं. इसमें पोट्रेट स्टूडियो, इंस्टेंट स्लो-मो फीचर और लाइव ट्रांसलेट और इंटरप्रेटर जैसे फीचर दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट और येलो में आएगा. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. अमेरिका और कुछ मार्केट में तीन अक्टूबर से Samsung Galaxy S24 FE बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy S24 FE Feature: सात साल का मिलेगा सिक्युरिटी अपडेट
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का फुल HD+Amoled डिस्प्ले होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है, साथ ही ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ के साथ आएगा. वाटर और डस्ट प्रूफ के लिए इसे IP86 रेटिंग दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में Exynoc 2400e SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा, जो Android 14 पर आधारित होगा. साथ ही इसमें सात साल का सिक्युरिटी अपडेट भी मिलेगा.
Samsung Galaxy S24 FE Camera Feature: 50 MP बैक कैमरा, सेल्फी के लिए 10 MP फ्रंट कैमरा
Samsung Galaxy S24 FE के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50 MP का होगा. साथ ही 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. बैक साइड 8MP टेलिफोटो लेंस दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 10 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसे जनरेटिव एडिट जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मिलेंगे. इसके अलावा नोट असिस्ट फीचर्स भी दिया गया है.
Samsung Galaxy S24 FE feature: दो मेमोरी वेरिएंट में आएगा ये स्मार्टफोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung Galaxy S24 FE दो मेमोरी वेरिएंट: 8GB+128GB, 8GB+256GB में आएगा. साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. स्मार्टफोन में 4700 mAh की बैटरी दी गई है, ये 25W स्मार्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगा. अमेरिका के बाजार में ये स्मार्टफोन दो कीमत में उपलब्ध होगा. 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 649.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 54,355 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत USD 709.99 (लगभग 59,370 रुपये) है.
04:27 PM IST