Samsung Galaxy S21 FE Launch से पहले Leak हुए Specifications, Snapdragon 888 प्रोसेसर से होगा लैस- जानिए लॉन्च Date
Samsung Galaxy S21 FE launch in India: Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन इसी हफ्ते ही 7 तारीख को लॉन्च होने जा रहा है. इस अपकमिंग वेरिएंट में यूजर्स को क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा. जानिए लॉन्च से पहले leak Specifications.
Samsung Galaxy S21 FE launch in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने साल 2022 में Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था. तब इस डिवाइस में Exynos चिपसेट दी गई थी. अब कंपनी इस फोन को इंडियन मार्केट में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ पेश करेगी. साथ ही इसमें One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम, 256GB स्टोरेज और 12MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इस वेरिएंट का रजिस्ट्रेशन पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है. हालांकि, इस पेज से चिप के अलावा डिवाइस के अन्य फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है.
Samsung Galaxy S21 FE के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी एस 21 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है. इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. यह मोबाइल One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12MP का वाइड, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलिफोटो सेंसर मौजूद है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है.
Samsung Galaxy S21 FE की बैटरी और कनेक्टिविटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है. इसको 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है. कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसका वजन 177 ग्राम है.
Samsung Galaxy S21 FE की संभावित कीमत
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 21 एफई की लॉन्चिंग का ऐलान किया है, लेकिन लॉन्च डेट या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. अब तक आई लीक्स की मानें, तो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 40 हजार रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है.
7 जुलाई को लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
बता दें, सैमसंग Galaxy S21 FE के नए वेरिएंट के अलावा Samsung Galaxy M34 को इस हफ्ते 7 तारीख को लॉन्च करने वाला है. लीक फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं, यह मोबाइल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
सैमसंग गैलेक्सी एम 34 में फोटोग्राफी के लिए 48MP कैमरा के साथ-साथ 8MP का सेकेंडरी और 5MP का सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए 13MP कैमरा मिलने की उम्मीद है. इस हैंडसेट की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wifi, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 AM IST