SAMSUNG अपने इस धांसू 5G फोन को उतारेगा 3 साइज और 5 वेरिएंट में
सैमसंग (Samsung) के सबसे धांसू फोन Galaxy S11 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी इस फोन को अलग अंदाज में लॉन्च कर सकती है.
स्मार्टफोन के दो छोटे वेरिएंट 5जी और एलटीई आएंगे. (BGR)
स्मार्टफोन के दो छोटे वेरिएंट 5जी और एलटीई आएंगे. (BGR)
सैमसंग (Samsung) के सबसे धांसू फोन Galaxy S11 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी इस फोन को अलग अंदाज में लॉन्च कर सकती है. एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस 11 स्मार्टफोन 3 स्क्रीन साइज- सबसे छोटा 6.2 इंच, मिड-साइज 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंज साइज के रूप में सामने आ सकता है. इवान ब्लास ने यह भी दावा किया कि स्पोर्ट कवर्ड-एज डिस्प्ले वाले कुल 5 वेरिएंट होंगे.
जीएसएम एरिना के अनुसार, कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन के दो छोटे वेरिएंट 5जी और एलटीई आएंगे, जबकि बड़े वाले 6.7 वेरिएंट में सिर्फ 5जी होगा.
इससे पहले, जाने माने लिकस्टर आईस यूनिवर्सिटी ने दावा किया ता कि अपने द्वारा इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए 108एमपी आईसो सेल ब्राइट एक्सएमएक्स सेंसर को गैलेक्सी एस 11 प्रयोग में नहीं लाएगा. इसके बदले वह अपग्रेड सेकेंड जेन सेंसर का प्रयोग करेगा.
TRENDING NOW
खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एस11 का लॉन्च इवेंट फरवरी, 2020 के तीसरे हफ्ते में सैन फ्रांसिस्को में हो सकता है. इससे पहले कंपनी ने लग्जरी स्मार्टफोन 'गैलेक्सी-फोल्ड' की दूसरे दौर की प्री-बुकिंग 11 अक्टूबर को खोली थी.
कंपनी ने अपने इस एक लाख 65 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन कम टैबलेट की पहली प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर को खोली थी. यह प्री-बुकिंग खुलने के महज 30 मिनट के दौरान ही सभी 1,600 लक्जरी फोन बिक गए थे.
04:20 PM IST