सैमसंग Galaxy M30 के फीचर्स हुए लीक, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy M30: सैमसंग के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन किस तारीख को बाजार आएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन इस फोन के फीचर्स के लीक होने की खबरें आ रही हैं.
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके बैक में 13MP+5MP+5MP का कैमरा सेटअप हो सकता है.
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके बैक में 13MP+5MP+5MP का कैमरा सेटअप हो सकता है.
कोरियाई मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M30 को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. भारतीय बाजार में सैमसंग को चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी से सीधे टक्कर मिल रही है. कंपनी की योजना है कि भारत में फिर से अपनी बादशाहत को स्थापित किया जाए. आपको बता दें सैमसंग ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को पेश किया था. भारत में बीते कुछ समय से मोबाइल बाजार में अचानक से तेज बदलाव देखने को मिले हैं. सैमसंग के सामने बाकी मोबाइल कंपनियों जैसे आसुस और रियलमी ने चुनौती खड़ी कर दी है.
Galaxy M30 के फीचर्स लीक होने की खबर
सैमसंग के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन किस तारीख को बाजार आएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन इस फोन के फीचर्स के लीक होने की खबरें आ रही हैं. लीक हुई खबरों के मुताबिक, Galaxy M30 में 6.38 इंच का इंफीनिटी V AMOLED display हो सकता है. इसका रिजॉल्यूशन 2220×1080 pixels का होगा. स्मार्टफोन में 2.5D कर्व टैंपर्ड ग्लास भी हो सकता है. साथ ही इसमें 6जीबी रैम तक का ऑप्शन दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
धांसू बैटरी लगी होगी
बीजीआरडॉटइन की खबर के मुताबिक फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके बैक में 13MP+5MP+5MP का कैमरा सेटअप हो सकता है. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा लगा हो सकता है. स्मार्टफोन में Exynos 7904 chipset दिया जा सकता है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. कनेक्विटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटुथ, 4G और VoLTE होंगे. सबसे दमदार बात बैटरी को लेकर है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी और यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी.
01:20 PM IST