Samsung के मिड रेंज स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Galaxy F23 5G की पहली सेल में उठाएं ऑफर्स का मज़ा
Samsung Galaxy F23 5G first sale: जिन ग्राहकों के पास ICICI बैंक का डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड है, वो इसे 1,000 रुपए के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से इसे खरीदने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
Samsung Galaxy F23 5G first sale: सैमसंग ने हाल ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 23 5जी पेश किया था. कंपनी के इस मिड रेंज स्मार्टफोन की आज यानी 16 मार्च को पहली है. ये सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर पर शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 129Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल, 50 मैगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. ये इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. साथ ही ये कंपनी का सबसे पहला बजट के अंदर आने वाला स्मार्टफोन है, जो बिना चार्जर के आता है.
Galaxy F23 5G की कीमत और ऑफर्स
सैमसंग के इस बजट फोन में 2 स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB मिलेंगे. कंपनी अपने इस फोन को 2 कलर ऑप्शन- Aqua Blue और Forest Green में पेश कर रही है. इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ई-कॉमर्स वेबसाइट और सैमसंग के ई-स्टोर पर इसकी पहली सेल आज 12 बजे से शुरू हो गई है. जिन ग्राहकों के पास ICICI बैंक का डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड है, वो इसे 1,000 रुपए के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. वहीं जिन ग्राहकों के पास SBI का Debit-Credit कार्ड है वो इसे 750 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से इसे खरीदने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है. साथ ही, इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) दिया गया है. Galaxy F23 5G में Qualcomm Snapdragon 750G 6nm प्रोसेसर मिलता है. साथ ही, इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
Samsung Galaxy F23 5G का कैमरा और बैटरी
- इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
- इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है.
- फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा.
- 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है.
- 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
- खास बात ये कि इसके RAM को वर्चुअली 12GB तक बढ़ा सकते हैं.
सैमसंग का ये स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.0 पर काम करता है. Samsung Galaxy F23 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन में USB Type C 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के तौर पर इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है.
03:48 PM IST