सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Galaxy A90
Samsung का 'ए90' स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा है. 'आइस यूनीवर्स' ने ट्वीट किया, 'ए90' परफेक्ट है.
'ए90' सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा. (फोटो साभार- ट्विटर)
'ए90' सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा. (फोटो साभार- ट्विटर)
गोपनीय सूचनाएं देने वाली प्रसिद्ध कंपनी 'आइस यूनीवर्स' ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासा किया है कि सैमसंग का 'ए90' स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा है. 'आइस यूनीवर्स' ने ट्वीट किया, 'ए90' परफेक्ट है. यह सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा, इसकी स्क्रीन एकदम सही है, इसमें कोई दाग, कोई छेद नहीं है.
अभी तक इस फोन की और किसी विशेषता का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस डिवाइस के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. सैमसंग ने पिछले साल अपनी 'ए सीरीज' में तीन और चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की रेंज शुरू की.
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 'क्वैड-रियर कैमरा' (4 रियर कैमरों वाला) गैलेक्सी ए9 लांच किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल, हुआवे, एलजी और मोटोरोला जैसी अन्य वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर पेटेंट ले रखे हैं. सैमसंग के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जस्टिन जेनीसन ने पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क में आयोजित इसके 'डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस' में सैमसंग की पहली फोल्डेबल डिवाइस की झलक दिखाई थी. सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली 10 लाख यूनिट्स के मार्च 2019 में आने की उम्मीद है.
06:57 PM IST