Samsung Galaxy A51 भारत में आज होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
सैमसंग (Samsung) इंडिया में Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए सैमसंग के Galaxy A50 का अपग्रेड वर्जन होगा. सैमसंग ने बीते दिनों इस स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए एक ट्वीट में इसे लॉन्च करने की जानकारी शेयर की थी.
सैमसंग (Samsung) इंडिया में Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.
सैमसंग (Samsung) इंडिया में Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.
सैमसंग (Samsung) इंडिया में Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए सैमसंग के Galaxy A50 का अपग्रेड वर्जन होगा. सैमसंग ने बीते दिनों इस स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए एक ट्वीट में इसे लॉन्च करने की जानकारी शेयर की थी. इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने वियतनाम में Galaxy A51 के साथ Galaxy A71 लॉन्च किया है.
चार कलर में हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A51 फोन के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 23,000 से 24,000 रुपए तक हो सकती है. कंपनी इस फोन को 6GB RAM और 128GB स्टोरोज के वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है. यह फोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. इशमें ब्लू, पिंक, प्रिज्म क्रश ब्लैक और व्हाइट में कलर शामिल हैं.
मिलेगा HD+ रेजॉलूशन डिस्प्ले
सैमसंग के Galaxy A51 स्मार्टफोन में फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड Infinity O डिस्प्ले हो सकता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। सैमसंग ने इस फोन में Exynos 9611 64-bit प्रोसेसर दिया है, जो आठ कोर के साथ आता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन का कैमरा होगा शानदार
इस फोन का रेजोल्यूशन 2040×1080 पिक्सल्स है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें microSD कार्ड स्लॉट भी दिए गए हैं. इसके पीछे L-शेप का कैमरा मॉड्यूल है. इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
4,000 mAh की होगी बैटरी
इसके अलावा अगर फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें कंपनी ने Android 10 पर बेस्ड One UI 2.0 स्किन दिया है. साथ ही इस फोन में Galaxy A51 में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है कंपनी ने इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,000mAh बैटरी भी दी है.
01:37 PM IST