बच्चों को गणित और विज्ञान पढ़ाएंगे Robo-teacher, मुंबई के स्कूल में हुआ सफल प्रयोग
ये रोबो टीचर वास्तविक टीचरों की तरह बच्चों को गणित, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, मौसम विज्ञान और कविता आदि पढ़ाएंगे.
बीएमसी स्कूल की टीचर पूजा सांके ने वर्चुअल टीचर तैयार कर बच्चों को नए ढंग से पढ़ाने का प्रयोग किया है (फोटो-WION)
बीएमसी स्कूल की टीचर पूजा सांके ने वर्चुअल टीचर तैयार कर बच्चों को नए ढंग से पढ़ाने का प्रयोग किया है (फोटो-WION)
टीचरों की कमी से जूझते सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब नए और आधुनिक टीचर मिलने वाले हैं. यहां बच्चों को अब वर्चुअल टीचर पढ़ाएंगे. ये रोबोट टीचर बच्चों को गणित और विज्ञान समेत अन्य विषय पढ़ाएंगे. रोबोट टीचर का अनोखा प्रयोग मुंबई के एक सरकारी स्कूल में किया गया है. इन वर्चुअल टीचर को रोबो टीचर कहा जाएगा.
ये रोबो टीचर वास्तविक टीचरों की तरह बच्चों को गणित, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, मौसम विज्ञान और कविता आदि पढ़ाएंगे. ये रोबो टीचर बच्चों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी देंगे.
रोबो टीचर से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी और बच्चों में आधुनिक तकनीकों से रूबरू होने की दिलचस्पी भी बढ़ेगी. वॉयस इंटरफ़ेस तकनीक से ये आधुनिक टीचर बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
लगभग एक साल पर बीएमसी की एक टीचर पूजा सांखे ने यह नया प्रयोग किया था. पूजा ने रोबो टीचर को अमेजन एलेक्सा की तकनीक पर विकसित किया है. पूजा ने बताया कि वह हमेशा पढ़ाई के लिए नई-नई तकनीकों को खोजती रहती हैं. वर्चुअल टीचर उसी खोज का नतीजा है. इससे बच्चों में प्रश्न पूछने की तकनीक विकसित होगी और उनका अंग्रेजी का ज्ञान भी बढ़ेगा.
पूजा ने बताया कि उन्होंने अपनी इस तकनीक से महाराष्ट्र सरकार को भी अवगत कराया है और राज्य सरकार ने इस वर्चुअल टीचर को लेकर रुचि भी दिखाई है.
(मुंबई से प्रज्ञा झा की रिपोर्ट)
09:27 PM IST