Realme XT 730G स्मार्टफोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, वायरलेस इयरबड्स भी पेश करेगी कंपनी
realme: नए स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले है. कंपनी इस स्मार्टफोन में 8GB रैम +128GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ इसे भारतीय बाजार में उतारने वाली है.
यह स्मार्टफोन तीन रंगों-ब्लैक, येलो और व्हाइट में उपलब्ध होंगे. (bgr)
यह स्मार्टफोन तीन रंगों-ब्लैक, येलो और व्हाइट में उपलब्ध होंगे. (bgr)
चीन की दिग्गज मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) की सब्सिडियरी ब्रांड रीयलमी (realme) भारतीय बाजार में नया प्रॉडक्ट लेकर आ रही है. कंपनी आगामी 17 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन Realme XT 730G को लॉन्च करेगी. इस मौके पर कंपनी अपने वायरलेस इयरबड्स को भी पेश करेगी. कंपनी की तरफ से सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर जारी की गई फोटो से इयरबड्स एप्पल एयरपॉड्स (Apple AirPods) की तरह दिख रहे हैं.
खबरों के मुताबिक नए स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले है. कंपनी इस स्मार्टफोन में 8GB रैम +128GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ इसे भारतीय बाजार में उतारने वाली है. इसमें चार रियर कैमरा सेटअप है.
Looks like our CEO @MadhavSheth1 is up to something. https://t.co/IwypdvrlLq
— realme (@realmemobiles) December 6, 2019
बात अगर प्राइमरी कैमरे की करें तो इसमें आपको 64मेगापिक्सल (MP) का कैमरा मिलेगा. दूसरे कैमरे के रूप में 13 MP, 2 MP और MP के कैमरे होंगे. खबर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन तीन रंगों-ब्लैक, येलो और व्हाइट में उपलब्ध होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी जो ईयरबड्स पेश करने वाली है, वह भी अलग-अलग रंगों में हो सकते हैं. कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर पर एक येलो रंग के इयरबड के साथ की फोटो भी पोस्ट की है. इसकी कीमत को लेकर हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि इस इयरबड्स की कीमत 5000 रुपये के करीब हो सकती है.
05:16 PM IST