Realme जल्द पेश करेगी एक नया स्मार्टफोन, डिजाइन के मामले में बेहद खास होगा
Realme : रीयलमी इंडिया के प्रमुख ने बीते रविवार को ट्विटर पर ही इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें देखा जा सकता है कि एक लाल रंग का स्मार्टफोन Realme X उनके हाथ में है. कीमत को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है.
रीयलमी 3 जुलाई 2019 को फिल्म Spiderman: Far From Home की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग करेगी. (बीजीआर)
रीयलमी 3 जुलाई 2019 को फिल्म Spiderman: Far From Home की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग करेगी. (बीजीआर)
ओप्पो का सबब्रांड रीयलमी बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन Realme X भारतीय बाजार में पेश करने वाला है. इसका खुलासा खुद रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है. इसमें उनका कहना है कि यह स्मार्टफोन खासकर डिजाइन के मामले में बेहद खास होगा. सेठ के ट्वीट के मुताबिक यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. आपको बता दें कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अभी प्रीमियम सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.
इससे पहले रीयलमी इंडिया के प्रमुख ने बीते रविवार को ट्विटर पर ही इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें देखा जा सकता है कि एक लाल रंग का स्मार्टफोन Realme X उनके हाथ में है. इसमें वह ग्राहकों से इस स्मार्टफोन को जीतने के लिए पोस्ट को रिट्वीट करने की अपील कर रहे हैं. इसमें लकी विजेता को यह स्मार्टफोन मिलने की बात कर रहे हैं. माधव सेठ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में कंपनी और भी कई सप्राइज लॉन्च करने वाली है.
Get ready to experience the most practical premium smartphone. Say hi to #realmeX!
— Madhav X (@MadhavSheth1) July 1, 2019
Good news for the design lovers we will have the onion and garlic design master editions.
RT to show your love. pic.twitter.com/EdGbLTxc6U
स्पाइडर मैन की होगी स्क्रीनिंग
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी 3 जुलाई 2019 को फिल्म Spiderman: Far From Home की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग करेगी. कंपनी ने इसके लिए अपने फैंस को इसमें भाग लेने के लिए इनवाइट किया है. हालांकि इस स्क्रीन में सीट लिमिटेड है. आपको बता दें फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में होगी. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इस फिल्म को देखने का फैंस के लिए शानदार मौका है. फैंस को इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. इस इवेंट में खाने-पीने का इंतजाम होगा और एक फूडी बैग भी फैंस को दिए जाएंगे.