Realme Narzo 50 5G, Narzo 50 Pro 5G Review: बेजोड़ 5000 mAh की बैटरी, गेमिंग और लुक्स में बिंदास
Realme Narzo 50 5G, Narzo 50 Pro 5G Review: अगर आपको गेमिंग, कैमरा और अपने बजट के अंदर स्मार्टफोन खरीदना है, तो आप इन ऑप्शंस को चुन सकते हैं. वहीं अगर इन्हें खरीदने से पहले मन में कई सवाल चल रहे हैं, तो आप इसके बारे में नीचे दी गई विस्तार में डीटेल्स पढ़ सकते हैं.
Realme Narzo 50 5G, Narzo 50 Pro 5G Review: रियलमी ने साल 2022 में अपने कई स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. इस बीच कंपनी ने कस्टमर्स के बजट और पसंद का ख्याल रखते हुए अपने बजट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में उतारे हैं. कंपनी ने हाल ही में अपने 15 हजार और 22 हजार रुपए की कीमत के अंदर आने वाले फोन्स लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन्स का नाम है Realme Narzo 50 5G, Realme Narzo 50 5G Pro. एक को कंपनी ने 15,000 रुपये में आने वाला अब तक सबसे फास्ट स्मार्टफोन बताया है तो दूसरे को गेम लवर्स के लिए खास. इन स्मार्टफोन्स को हमने इस्तेमाल किया, ऐसे में इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप पता लगा पाएंगे कौन-सी डिवाइस आपके लिए बेटर ऑप्शन है.
कंपनी का दावा है कि रियलमी नार्जो 50 5जी 15000 रुपए वाला सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. इसमें 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 90Hz रिफ्रेश रेट, 11GB RAM और MediaTek Dimensity 810 चिपसेट उपलब्ध है. वहीं रियलमी नार्जो खास तौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है. ये एक स्ट्रॉन्ग गेमिंग डिवाइस है, जो अफॉर्डेबल प्राइज के साथ पॉवरफुल परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस देती है. आइए जानते हैं फोन की बैटरी, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कैमरा से लेकर सबकुछ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजाइन
बात करें, Realme Narzo 50 5G फोन की, तो इसकी बॉक्सी डिजाइन है, बॉक्सी का मतलब फ्रंट और बैक से फोन दिखने में एकदम फ्लैट है. प्लास्टिक बॉडी के साथ फोन के Edge भी फ्लैट दिए गए हैं. इसके रियर में पॉलिकॉबनेट को यूज किया है, जो Matt Finish के साथ आता है.
अब बात करते हैं Realme Narzo 50 5G Pro के लुक्स के बारे में. इसके बैंक साइड डॉटेड-लाइंस टेक्सचर के साथ दिया गया है, जिसके रियर कैमरा साइड में वैनिश लुक है. हालांकि इसका फर्स्ट लुक इतना खास नहीं लगा. खासकर की उसके कैमरा लुक को देखकर, जो की वनप्लस, रियलमी जैसे मॉडल्स में पहले भी कई बार डिजाइन किया गया है.
डिस्प्ले
Narzo 50 की डिस्प्ले 6.6 इंच IPS LCD फुल एचडी प्लस पैनल के साथ आती है. इसमें 600nits पीक ब्राइटनेस शामिल है. जब आप इस फोन को इनडोर यूज करेंगे, तो ये मस्त वर्क करता है. लेकिन इसे आउटडोर इस्तेमाल करने पर इसकी ब्राइटनेस कम महसूस होती है. इसकी एक वजह हो सकती है इसकी LCD डिस्प्ले, जो लाइट रिफ्लेक्शन देने का काम करती है.
Narzo 50 5G Pro 6.4 इंच सुपर अमोल्ड स्क्रीन के साथ आता है, जो रिच कलर एक्सपीरियंस के साथ-साथ बढ़िया HD वीडियो देखने के लिए मज़ेदार है. इसकी 1,000 Nits की पीक ब्राइटनेस शानदार परफॉर्म करती है. अगर आप ब्राइट सनलाइट में भी फोन को यूज करते है, तो आपको हर चीज साफ नजर आएगी, जैसी की टैक्स्ट, रीडिंग. लेकिन कई चीज़े अभी भी ऐसी हैं, जो सूरज के सामने साफ दिखाई नहीं देती है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दे रखा है, जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसके फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करें, तो वो काफी अच्छा है, जो कि क्विक रिस्पांस देता है.
इनहैंड फील
दोनों ही स्मार्टफोन्स होल्ड करने में काफी कम्फर्टेबल हैं. न ही ये ज्यादा हैवी है और न ही लुक्स में बैड. दोनों ही स्मार्टफोन स्लिम बॉडी के साथ आते हैं. लेकिन एक सलाह जरूर रहेगी कि दोनों ही स्मार्टफोन्स को कवर के साथ इस्तेमाल करें. क्योंकि जब आप फोन को लंबे समय के लिए होल्ड करके रखते हैं, तो बैक पैनल पर फिंगर्स के निशान छप जाते हैं.
Narzo 50- थिकनेस- 8.1mm, वजन- 190 Gram, कलर- Hyper Black एंड Hyper Blue, स्टोरेस- 6GB + 128GB, 8GB + 128GB.
Narzo 50 Pro- थिकनेस- 7.99mm, वजन- 181 Gram, कलर- Hyper Black एंड Hyper Blue, स्टोरेस- 4GB+64GB, 4GB+128GB.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें Mediatek का Dimensity 810 चिपसेट उपलब्ध है. रोजाना इस्तेमाल करने के लिए इसका प्रोसेसर काफी फास्ट दिया है. आप ब्राउजिंग करें, चाहें गेम खेलें, Realme Narzo 50 काफी स्मूथ चलता है. मल्टी टास्टिंग के दौरान भी फोन में कोई लैग भी देखने को नहीं मिलता है. गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग या लैग की दिक्कत नहीं नजर आती है. फोन में हैवी गेम जैसे BGMI और Call of duty खेल सकते हैं. लेकिन अल्ट्रा स्मूथ एक्पीरिएंस नहीं मिलता है. गेमिंग के दौरान फोन में ज्यादा हीटिंग का इश्यू नहीं होता है. कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि ये फोन परफॉर्मेंस के मामले में तेजी के साथ उतरता है.
Realme Narzo 50 Pro परफॉर्मेंस के तौर पर दमदार है. इसे आप लंबे समय के लिए शूट, गेमिंग के लिए अगर इस्तेमाल करते हैं न, तो ये कभी भी हीट नहीं मारेगा. यानी की आप इस फोन में मल्टी टास्किंग, हैवी ग्राफिकल टास्क, गेमिंग से लेकर शॉर्ट वीडियो एडिट कर सकते हैं. ऐसे मामले में ये आपको धोखा नहीं देगा.
कैमरा
Realme Narzo 50 5G फोन को Duel Camera सेटअप के साथ पेश किया गया है. इसका मेन कैमरा 48MP का है, जो काफी अच्छे से काम करता है. लेकिन सेकेंड्री कैमरा सेंसर इसके आगे थोड़ा फीका है. डे लाइट में अगर आप फोटोशूट करते हैं, तो इसमें क्लीयर फोटोज आती है. फोटो में कलर्स काफी अच्छे नजर आते हैं. साथ ही डायनमिक रेंज काफी अच्छा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि रात में फोन का कैमरा इतना खास काम नहीं करता है. 8MP सेल्फी कैमरा में फोन में मिलेगा, जो वीडियो के मामले में काफी अच्छा है.
Realme Narzo 50 5G Pro की पॉवरफुल परफॉर्मेंस से हटकर अगर बात करें, तो इसका ट्रिपल रियर कैमरा काफी दमदार है. ये 48MP+8MP+2MP कैमरा परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा ब्राइट नेचुरल लाइट में काफी अच्छी फोटोज क्लिक करता है. इसका Potrait Mode कस्टेमाइज्ड बुके इफेक्ट (सब्जेक्ट को फोक्स में लाकर बैकग्राउंड ब्लर करना), स्किन रीटच ऑप्शन और उपलब्ध फिल्टर्स शानदार काम करते हैं. इसका माइक्रो लैंस इतना खास नहीं है. 80MP अलट्रा वाइड सैंसर काफी अच्छी पिकचर्स क्लिक करता है. लेकिन यही कैमरा इंडोर शूट के लिए इतना खास नहीं है.
10:17 AM IST