12GB RAM, 50MP कैमरा के साथ रियलमी के नए मॉडल 7 अप्रैल को देंगे दस्तक, जानिए किन खूबियों से है लैस
Realme GT 2, Realme GT 2 Pro to launch in India: Realme GT2, Realme GT2 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में 7 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. Realme GT2 Pro को 64,200 रुपए की कीमत में और Realme GT2 को 46,300 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है.
Realme GT 2, Realme GT 2 Pro to launch in India: रियलमी ने अपने मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दी है. Realme GT2, Realme GT2 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में 7 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने GT Series के दोनों स्मार्टफोन्स को MWC Barcelona 2022 में लॉन्च किया था.
यह दोनों डिवाइसेस पॉवरफुल फीचर्स के साथ आती हैं, जिनमें Snapdragon 8 Gen 1 Chipset, एडवांस मैट्रिक सिस्टम, Dolby Atmos डुअल स्टीरियो स्पीकर्स उपलब्ध हैं. कंपनी ने इसे पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Realme GT2 Pro की कीमत
दोनों डिवाइसेस 12GB RAM और 128GB Internal Storage के साथ उपलब्ध होंगी. Realme GT2 Pro को 64,200 रुपए की कीमत में और Realme GT2 को 46,300 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. Realme GT का 8GB RAM और 128GB Internal Storage वेरिएंट चीन में शुरुआती कीमत 32,300 रुपए में उपलब्ध है. वहीं Realme GT 2 Pro की कीमत 46,600 रुपए है. फिलहाल इन स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमतें जारी नहीं की गई हैं.
Realme GT 2 Pro की स्पेसिफिकेशंस
ग्लोबल लॉन्च वेरिएंट की बात करें, तो Realme GT 2 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज पेयर की गई है. यह फोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करेगा. फोन का सेल्फी कैमरा 32MP का है. साथ ही फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं. इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 40x मैक्रो-लेंस शामिल है. फोन में 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी स्क्रीन में Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन भी मिलती है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग दिया गया है.
वहीं रियलमी जीटी 2 के संभावित स्पेसिफिकेंशंस के बारे में बात करें, तो इसमें 6.62 इंच फुल-एचडी+E4 Amoled डिस्प्ले मिलेगी. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड UI 3.0 पर काम करेगा. Realme GT 2 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ 12GB तक रैम Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर मिलेगा.
03:45 PM IST