कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ Realme 3 लॉन्च, Redmi Note 7 से होगा मुकाबला
Oppo के सब-ब्रांड Realme ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Realme 3 की टक्कर Redmi Note 7, Samusng M20 और Honor 8C जैसे फोन्स से होगी.
लॉन्च हुआ रियलमी 3 स्मार्टफोन, रेडमी नोट 7 और सैमसंग एम20 को देगा कड़ी टक्कर (फोटो: twitter.com/realmemobiles)
लॉन्च हुआ रियलमी 3 स्मार्टफोन, रेडमी नोट 7 और सैमसंग एम20 को देगा कड़ी टक्कर (फोटो: twitter.com/realmemobiles)
Oppo के सब-ब्रांड Realme ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Realme 3 की टक्कर Redmi Note 7, Samusng M20 और Honor 8C जैसे फोन्स से होगी. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 12 मार्च से Flipkart और रियलमी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Realme ने FREEFIRE गेम से साथ साझेदारी की है. इस गेम को खेलने पर आपको रियलमी 3 जीतने का मौका मिलेगा. 31 मार्च 2019 तक आप इस गेम को खेलकर स्मार्टफोन जीत सकते हैं. आइए, जानते हैं Realme 3 की कीमत, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Realme 3 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme 3 को यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है. ग्राहकों को यह फोन Dynamic Black, Radiant Blue और Black कलर में खरीदने का ऑपशन मिलेगा. Realme 3 में 6.3-inch HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन काआएस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसके अलावा इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन में MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
TRENDING NOW
Realme 3 की कीमत और ऑफर्स
Realme 3 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 8999 रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 10999 रुपये है. HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. रियलमी 3 का केस भी 599 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Introducing #realme3!
— Realme (@realmemobiles) March 4, 2019
👉🏻3D Unibody Gradient design in 3 colours
👉🏻Helio P70 processor
👉🏻13+2MP Dual Rear Camera
& more.
Available in:
👉🏻3+32 GB, ₹8999
👉🏻4+64 GB, ₹10999
Sale begins at 12 pm, 12th Mar on @flipkart & https://t.co/HrgDJTZcxv https://t.co/Y8mVPCZjq3#PowerYourStyle pic.twitter.com/0lyrzjqbM8
Realme 3 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme 3 के रियर साइड में डुअल कैमरा दिया गया है. फोन के बैक में 13MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप है. फोन का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इस फोन में AI सपोर्ट वाला 13MP कैमरा दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर और AI ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है.
Realme 3 की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
Realme 3 में 4,230 mAh की बैटरी दी है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 का फीचर है. यह स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ आता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है.
04:25 PM IST