Qualcomm और Apple ने मिलाया हाथ, खत्म किए एक-दूसरे के खिलाफ सभी विवाद
Qualcomm और Apple के फिर से हाथ मिलने के साथ ही वॉल स्ट्रीट में क्वालकॉम के शेयर 23 प्रतिशत तक चढ़ गए. पिछले 20 साल में एक दिन में उसका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच विवाद 2017 में शुरू हुआ था. एप्पल ने आरोप लगाया था कि क्वालकॉम अपने मूल पेटेंट के लिए बहुत ज्यादा फीस वसूल रहा है.
दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच विवाद 2017 में शुरू हुआ था. एप्पल ने आरोप लगाया था कि क्वालकॉम अपने मूल पेटेंट के लिए बहुत ज्यादा फीस वसूल रहा है.
अमेरिका की एप्पल और चीन की माइक्रोचिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने कहा है कि वे दुनियाभर में एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को खत्म करने को लेकर सहमत हो गए हैं. दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच रॉयल्टी के भुगतान को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई देखने को मिली है. कैलिफोर्निया में दोनों दिग्गज कंपनियों के मामले में सुनवाई से थोड़ा पहले यह सुलह हुई.
जानकार बताते हैं कि इस विवाद को खत्म करने के लिए एप्पल ने क्वालकॉम को एक निश्चित रकम देने पर अपनी सहमति जताई है. हालांकि यह रकम कितनी होगी, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पिछले दो साल से दोनों कंपनियों के बीच कई स्तरों पर कानूनी लड़ाई देखने को मिल रही थी.
दोनों दिग्गज कंपनियों के फिर से हाथ मिलने के साथ ही वॉल स्ट्रीट में क्वालकॉम के शेयर 23 प्रतिशत तक चढ़ गए. पिछले 20 साल में एक दिन में उसका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
TRENDING NOW
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच विवाद 2017 में शुरू हुआ था. एप्पल ने आरोप लगाया था कि क्वालकॉम अपने मूल पेटेंट के लिए बहुत ज्यादा फीस वसूल रहा है. यह विवाद इतना बढ़ा कि चीन ने अपने यहां आईफोन बेचने वाली कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया. चीन की एक अदालत ने आईफोन 6 एस, आईफोन 6 एस प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे.
दोनों कंपनियों में हुए समझौते से अब आईफोन ग्राहकों को 5जी तकनीक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
(इनपुट भाषा से)
03:37 PM IST