Pixel 4 XL स्मार्टफोन में आ सकते हैं 2 रीयर कैमरे, होगा खास अनुभव
Pixel 4 XL: संकेत मिल रहे हैं कि अगले पिक्सल फोन में सैमसंग 'गैलेक्सी एस10' की तरह 'इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर' हो सकता है." गूगल ने इसकी तस्वीर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
सांकेतिक फोटो - रॉयटर्स
सांकेतिक फोटो - रॉयटर्स
पिछले पिक्सल फोन्स के विपरीत नए 'पिक्सल एक्सएल' मॉडल में दो कैमरे आ सकते हैं और यह बिल्कुल नई डिजाइन में आ सकता है. 'स्लेशलीक्स' पर जारी हुईं इसकी लीक तस्वीरों के अनुसार, एक ड्रॉइंग में 'पिक्सल 4 एक्सएल' में ड्यूअल रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिखाया गया और सैमसंग 'गैलेक्सी एस10' जैसी ओवल होल-पंच डिस्प्ले दी गई है.
सीएनईटी ने शुक्रवार को बताया, "ड्रॉइंग में फोन के बैक में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिखाया. इससे संकेत मिल रहे हैं कि अगले पिक्सल फोन में सैमसंग 'गैलेक्सी एस10' की तरह 'इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर' हो सकता है." गूगल ने इसकी तस्वीर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
फोन के पीछे सबसे मजेदार फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी होना है. लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इसका मतलब या तो इसमें 'अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर' होगा या जो 'पिक्लस 4' के पॉवर बटन में बनाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
09:26 PM IST