WhatsApp पर आया नया शॉर्टकट, अब एकसाथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
Written By: अमित कुमार
Mon, May 25, 2020 10:00 AM IST
whatsapp समय-समय पर अपने फीर्च अपडेट करता रहता है. इस बार कंपनी ने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब से whatsapp पर एक साथ 50 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की ओर से नई Messenger Room सर्विस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दी गई है. अब यूजर्स और भी मजे से वीडियो कॉल कर सकेंगे.
1/5
इन लोगों के लिए रोलआउट किया ये फीचर
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में whatsapp बीटा यूजर्स के लिए ये फीचर रोलआउट किया गया है. नया फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.20.139 में दिया गया है. फेसबुक की ओर से मैसेंजर रूम्स फीचर अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया था कि इसका शॉर्टकट वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को मिलेगा.
2/5
जल्द ही इसे इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा ये फीचर
TRENDING NOW
3/5
यहां पर मिलेगा ये फीचर
अगर आपका फेसबुक पर अकाउमट नहीं है आप उसके बाद भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. वॉट्सऐप पर मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट अटैच फाइल सेक्शन में दिया गया है. बीटा यूजर्स को नया आइकन चैट विंडो में अटैच ऑप्शन पर क्लिक करने पर डॉक्यूमेंट्स और गैलरी के बीच दिख रहा है. इससे पहले यहां पर कैमरे का आइकन मिलता था, जिसको रिप्लेस किया गया है. यह शॉर्टकट ग्रुप चैट्स और पहले से मिलने वाले कॉल्स टैब में भी दिख रहा है.
4/5
इस तरह क्रिएट कर सकेंगे रूम
यूजर्स को वॉइस-विडियो कॉल ऑप्शन के साथ ही अब नया मेसेंजर रूम्स आइकन भी दिखेगा. इसके अलावा जब यूजर्स ग्रुप कॉल करने के लिए कॉल आइकन पर टैप करेंगे, तब भी उन्हें 'create a room' ऑप्शन दिया जाएगा. हालांकि, यह वॉट्सऐप में मिलने वाले ग्रुप-कॉलिंग ऑप्शन से बिल्कुल अलग है और फेसबुक की कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस पर यूजर्स को भेज देगा.
5/5