Samsung के यह पुराने स्मार्टफोन बनेंगे और स्मार्ट, कंपनी ला रही Android 10 का अपडेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 16, 2020 09:33 AM IST
साउथ कोरिया की टेक कंपनी कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने तीन और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 6 (2018) (Galaxy A6 (2018), गैलेक्सी ए 7 (2018) (Galaxy A7 (2018) और गैलेक्सी ए 80 (Galaxy A80) के लिए एंड्रॉयड 10 (Android 10) का अपडेट लेकर आई है. जीएसएम एरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इससे पहले गैलेक्सी एम 40 और गैलेक्सी ए 70एस के लिए अपडेट लेकर आई थी. गैलेक्सी ए 7 (2018) के लिए अपडेट वर्तमान में भारत में सीडिंग कर रहा है, जबकि गैलेक्सी ए 6 (2018), गैलेक्सी ए 80 के लिए अपडेट्स फ्रांस में रोल हो रहे हैं.
1/5
गैलेक्सी ए7
2/5
सिक्योरिटी पैच के साथ मिलेगा अपडेट
TRENDING NOW
3/5
अपडेट में डार्कमोड भी लाया गया
4/5