Realme 5i Review: दमदार बैटरी और स्टाइलिश कलर वाला स्मार्टफोन, सस्ते में बेहतरीन फोन
Written By: श्रीराम शर्मा
Tue, Feb 11, 2020 11:51 AM IST
भारत स्मार्टफोन बाजार में लगातार बढ़त बनाती जा रही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने पिछले दिनों अपना चार कैमरों वाला 'रीयलमी 5i' लांच किया था. इस फोन को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कम कीमत में ये अच्छा फोन है.
1/8
ऑक्टाकोर प्रोसेसर
2/8
अल्ट्रामैक्रोलेंस कैमरा
Realme 5i फोन के डिवाइस में आपको ऑटोइंटेलिजेंस 119 डिग्री तक के अल्ट्रावाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, पोट्रेट सेंसर के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा और साथ ही छोटी-छोटी चीजों का साफ फोटो खींचने के लिए 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रामैक्रोलेंस कैमरा भी है. वहीं, सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापक्सिल का सेल्फी कैमरा भी है.
TRENDING NOW
3/8
अल्ट्रा-वाइड एंगल
4/8
फोन की स्टोरेज
5/8
अच्छा स्मार्टफोन
6/8
रिवर्स चार्जिग
Realme 5i का डिस्प्ले फुल ब्राइटनेस में सही काम करता है, लेकिन सीधी धूप में ये ज्यादा अच्छा काम नहीं करती. इस फोन की एक खास बात ये भी है कि ये रिवर्स चार्जिग को भी सपोर्ट करता है, जिसका मतलब यह कि ये दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकता है. फोन के लॉवर एज में डबल स्पीकर, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का ऑडियो जैक है.
7/8