Whatsapp में आ गए ये नए फीचर्स, यूजर्स इस तरह से ले सकते हैं मजा
Written By: अमित कुमार
Mon, May 11, 2020 11:22 AM IST
कोरोना वायरस के कारण आज के टाइम में Whatsapp हम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. समय-समय पर Whatsapp अपने ग्राहकों के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट करता रहता है. कंपनी ने हाल ही में Whatsapp में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं. आइए आपको आज उन सभी बदलावों के बारे में डिटेल में बताते हैं.
1/5
मैसेज लिमिट में हुआ बदलाव
Lockdown के बीच Whatsapp ने मैसेज को लेकर पाबंदी लगा दी है. User कई बार फॉरवर्ड हो चुके Message को सिर्फ एक बार ही फॉरवर्ड कर पाएंगे. बता दें कि पहले एकसाथ 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की छूट थी. लेकिन Whatsapp ने इस नियम को बदल दिया है. Whatsapp ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें (Fake News) और जानकारियां (Information) फैलने से रोकने के लिए मैसेज फॉरवर्ड के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत Whatsapp ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही User या Group को भेजने देगा.
2/5
स्टेटस में हुआ चेंज
देश में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट नेटवर्क पर लोड को कम करने अपने सबसे मशहूर फीचर स्टेटस (Status) में बदलाव किया है. कंपनी ने भारत में 30 सेकंड से 15 सेकंड तक वीडियो टाइम को कम कर दिया है. यह बदलाव इसलिए किया गया है. क्योकिं, लाखों लोगों ने वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है, जिससे इंटरनेट सर्वर पर लोड बढ़ रहा था. अब यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेटस में 15 सेकेंड तक का ही वीडियो अपलोड कर पाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
चैट को कर सकते हैं प्रोटेक्ट
4/5