House on Wheels: एक लाख रुपये में ऑटो में बनाया आलीशान घर, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
Sun, Feb 28, 2021 05:47 pm
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास खुद की एक छत हो. एक आम आदमी अपने जीवनकाल में एक ही बार घर बनाता है और घर के सपने को पूरा करने के लिए वह लाखों रुपये खर्च कर देता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे ही होते हैं जो अपना ऐसा घर बनाते हैं जो नायाब होता है और खर्चा भी बहुत कम.
1/7
ऑटो पर बनाया घर

2/7
आनंद महिन्द्रा ने दिया ऑफर

प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिन्द्रा भी इस घर की तारीफ करे बिना नहीं रह सके. उन्होंने इस घर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की हैं. इतना ही नहीं आनंद महिन्द्रा ने इस शख्स को महिंद्रा पिकअप और बोलेरो को ठीक इसी तरह से आलीशान घर में बदलने का न्योता तक दे डाला. (Anand Mahindra's twitter)
3/7
सभी सुविधाएं मौजूद

ऑटो पर घर बनाने वाले शख्स का नाम है अरुण प्रभु. बताया जा रहा है कि अरुण प्रभु ने इस घर को बनाने में महज 1 लाख रुपये खर्च किए हैं. तीन पहियों पर बने इस घर में बिजली के लिए सौलर पैनल भी लगाया गया है और पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए पानी की टंकी भी है. ऑटो पर बने घर में रसोई, बाथरूम जैसी सुविधाएं भी हैं. (Anand Mahindra's twitter)
4/7
रिसर्च के दौरान आया ख्याल

5/7
कॉन्सेप्ट होम ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट

रिसर्च के दौरान अरुण ने कम कीमत पर सभी सुविधाओं वाले घर पर काम करना शुरू किया. अरुण ने बेंगलुरु की डिजाइन और ऑर्किटेक्ट कंपनी बिलबोर्ड (billboards.collective) के साथ मिलकर कॉन्सेप्ट होम ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और 5-6 महीने में उन्होंने एक पुराने थ्री-व्हीलर पर सोलो 0.1 नाम से घर बनाया. (Anand Mahindra's twitter)
6/7
रिसाइकल्ड चीजों का इस्तेमाल
