Amazon 'समर सेल' 2022: स्मार्ट TV, iPhone 13 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 50% छूट, जानें कैशबैक ऑफर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, May 05, 2022 03:48 PM IST
Amazon Summer Sale 2022: अमेजन ने अपनी सेल की शुरुआत 4 मई से कर दी है. इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्ट TV मॉडल्स और वियरेबल्स जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स के ऑप्शंस भी मिल रहे हैं. बता दें अमेजन ने ICICI Bank, Kotak Bank और RBL जैसे बैंकों के साथ साझेदारी भी की है. इससे ग्राहकों को 10% तक इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. अगर आप किफायती स्मार्ट TV और स्मार्टफोन्स की तलाश में हैं तो आपके पास बेहतर मौका है. आइए जानते हैं क्या है डील.
1/6
Samsung 108 cm (43 inches) Crystal 4K Series Ultra HD Smart LED TV
सैमसंग की इस स्मार्ट टीवी की ओरिजनल कीमत 52,900 रुपये है, लेकिन इसे 40% यानी कि 20,910 रुपये डिस्काउंट के बाद 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर के तौर पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट जो कि अधिकतम 1500 रुपये तक हो सकता है. वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज करने पर 12,796 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके बाद टीवी की कीमत 17,694 रुपये तक कम हो जा सकती है.
2/6
TCL 100 cm (40 inches) Full HD Certified Android Smart LED TV
TCL स्मार्ट टीवी का ओरिजनल प्राइज 39,990 रुपये है, लेकिन इसे 50% यानी कि 20,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर के तौर पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड Non-EMI ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट जो कि अधिकतम 1250 रुपये तक हो सकता है. वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज करने पर 4,110 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके बाद टीवी की कीमत 14,630 रुपये तक कम हो जा सकती है.
TRENDING NOW
3/6
Samsung Galaxy M12
Amazon Summer Sale के दौरान Samsung Galaxy M12 फोन को आप 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई थी. इस सेल में ग्राहकों को ICICI Bank, कोटक और आरबीएल क्रेडिट/डेबिट कार्ड, क्रेडिट/डेबिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट; डेबिट और क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व पर No-Cost EMI, एक्सचेंज ऑफर, आकर्षक कैशबैक ऑफर आदि का लाभ मिलेगा.
4/6
Redmi Note 11
5/6
OnePlus 9RT
6/6