Amazon Monsoon Carnival: अमेजन की मॉनसून कार्निवल सेल (Amazon Monsoon Carnival Sale) चल रही है. इस सेल का आज आखिरी दिन है. सेल में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी (Smart Tv) और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कई शानदार ऑफर्स पेश किए हैं. अगर आप सस्ते आईफोन की तलाश में हैं, तो कंपनी आपको इसे सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है. डिस्काउंट Apple iPhone SE 3 पर मिल रहा है, जिसे काफी कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं iPhone SE 3 को कम कीमत में कैसे खरीदा जा सकता है.
1/3
आईफोन एसई 3 ऑफर्स एंड डिक्साउंट्स
Apple iPhone SE (64 GB) (3rd Generation) की लॉन्चिंग प्राइज 43,900 रुपये है. लेकिन अमेजन पर 41,900 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन पर पूरे 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. उसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.
2/3
आईफोन एसई 3 बैंक ऑफर्स
iPhone SE 3 को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या HDFC बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पूरे हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, उसके बाद फोन की कीमत 40,900 रुपये हो जाएगी. फोन को और कम में खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर भी है.
iPhone SE 3 पर 11,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 11,350 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 29,550 रुपये हो जाएगी.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.