फोन चार्ज नहीं हो रहा? कहीं चार्जिंग पोर्ट में तो नहीं फंसी गंदगी, ऐसे करें मिनटों में साफ!
Smartphone Charging Port Tricks: फोन का चार्जिंग पोर्ट खराब हो जाए तो बड़ी समस्या आती है. ऐसे में आप सर्विस सेंटर के चक्कर काटते हैं. अगर आप स्टोरी में दिए गए आइडियाज को फॉलो करेंगे तो हो सकता है घर बैठे ही ठीक हो जाए.
)
05:02 PM IST
Smartphone Charging Port Tricks: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है. आप इसके साथ अपना पूरा समय निकाल देते होंगे. पर्सनल काम हो या फिर ऑफिशियल, सभी इसी पर पूरे होते हैं. कई बार पूरे दिन फोन चलाने पर उसके पार्ट्स में दिक्कत आने लगती है. जैसे कि फोन का कैमरा, फोन के स्पीकर, बैटरी और उसका चार्जिंग पोर्ट. चार्जिंग पोर्ट की अगर बात करें, तो उसमें धूल, मिट्टी या लिंट हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसी घरेलू ट्रिक्स बताएंगे, जिनसे आप मिनटों में अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट को साफ करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
क्यों और कैसे जमा होती है चार्जिंग पोर्ट में गंदगी?
जेब से लेकर बैग तक
आपका फोन दिन भर हाथ मैं रहता होगा या फिर बैग, जेब में. यही वजह है कि इसमें डस्ट चला जाता है. इन जगहों पर डस्ट पार्टिकल्स होते हैं, जो आपके बैग-जेब के साथ-साथ आपके फोन में भी चले जाते हैं. अब एक दिन की तो बात नहीं है, ऐसा बार-बार करते होंगे, जिससे की गंदगी पोर्ट के अंदर जमा होकर एक परत बना लेती है. इससे चार्जिंग केबल का संपर्क ठीक से नहीं हो पाता और फोन चार्ज होना बंद कर देता है या बहुत धीरे चार्ज होता है.
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना हो गई मौत, तो कौन भरेगा पैसा? परिवार पर आएगा बोझ या माफ हो जाएगा कर्जा?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
आधा इंडिया Loan Settlement के बाद करता है ये गलती! फिर हाथ-पैर जोड़ने पर भी बैंक नहीं होते कर्ज देने को तैयार
चार्जिंग पोर्ट साफ करने से पहले ये तैयारी जरूरी
सुरक्षा सबसे पहले, नुकसान से बचें
1. फोन को सबसे पहले ऑफ करें: अगर आप फोन क्लीन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें. इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा.
2. रोशनी का इंतजाम: चार्जिंग पोर्ट छोटा होता है, इसलिए अच्छी रोशनी वाली जगह चुनें या टॉर्च का इस्तेमाल करें ताकि आप पोर्ट के अंदर ठीक से देख सकें.
चार्जिंग पोर्ट की कैसे करें सफाई?
1. Toothpick और Cotton की लें हेल्प
- एक लकड़ी या प्लास्टिक की पतली टूथपिक लें
- इसके सिरे पर रुई का बहुत छोटा पार्ट लगाकर उसे लपेट दें. ध्यान रहे पार्ट इतना छोटा होना चाहिए कि वो अंदर स्पीकर तक जा सकें.
- अब बहुत ही हल्के हाथों से टूथपिक को चार्जिंग पोर्ट के अंदर डालकर कोनें और दीवारों पर जमी गंदगी को बाहर निकालने की कोशिश करें.
- बहुत ज्यादा दबाव न डालें, क्योंकि पोर्ट के अंदर मौजूद नाजुक पिन खराब हो सकते हैं.
2. कैन वाली कंप्रेस्ड एयर
- ये सबसे ज्यादा सेफ तरीकों में से एक है. मार्केट में आपको आसानी से कंप्रेस्ड एयर कैन मिल जाएगा.
- कैन को सीधा रखकर, उसके नोजल को पोर्ट के पास ले जाएं और छोटेछोटे बर्स्ट में हवा मारें.
- इससे अंदर फंसी सूखी गंदगी और धूल बाहर निकल जाएगी.
- कैन को कभी भी उल्टा करके इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे तरल निकल सकता है जो फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. मुंह से फूंक मारने से बचें, क्योंकि उसमें नमी हो सकती है.
3. सॉफ्ट ब्रिसल वाला छोटा ब्रश लें
- एक नया, साफ और सूखा, बहुत ही मुलायम ब्रिसल वाला छोटा ब्रश लें.
- हल्के हाथों से ब्रश को पोर्ट के अंदर डालकर गंदगी को बाहर निकालें.
सफाई के बाद क्या करें?
जब आपके फोन का पोर्ट साफ हो जाए, तो सबसे पहले फोन ऑन करें फिर चार्जर लगाकर देखें. अगर साफ-सफाई सही से हुई है तो फोन चार्ज होने लगेगा.
ये गलतियां कभी न करें
नुकीली धातु की चीजें: अगर आपको लग रहा है कि चार्जिंग पोर्ट सही से काम नहीं कर रहा तो उसमें बेजह इस चीज़ें का इस्तेमाल कभी न करें. जैसे कि पिन, सुई या कोई भी नुकीली चीज़. इससे पोर्ट के अंदर के नाजुक कनेक्टर्स खराब हो सकते हैं. इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट में कभी भी पानी या कोई अन्ट तरल पदार्थ न डालें. सफाई करते समय याद रखें कि ज्यादा जोर या दबाव नहीं देना.
05:02 PM IST