Oppo ने उतारा एक और किफायती स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत व फीचर्स
चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो (Oppo) ने किफायती ए5एस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लॉन्च किया. ओप्पो ए5एस में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है.
इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है. (फोटो : Reuters)
इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है. (फोटो : Reuters)
चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो (Oppo) ने किफायती ए5एस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लॉन्च किया. ओप्पो ए5एस में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एल्गोरिद्म के प्रयोग से ऊर्जा खपत कम होती है. ए5एस दो वर्जन में उपलब्ध होगा, जिसमें 2 जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम और 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी रोम शामिल है.
ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ओप्पो दक्षिण एशिया के अध्यक्ष चार्ल्स वोंग ने कहा, "ओप्पो ए5एस के लांच के साथ हमारा लक्ष्य हमारे यूजर्स को और अधिक शक्ति और उन्नत प्रौद्योगिकी किफायती दाम में प्रदान करना है."
इसमें 6.2 इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन दिया गया है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस लाइव TV देखें :
यह भारत में पहला स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से संचालित है. मीडियाटेक हेलियो पी35 एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो टीएसएमसी के उन्नत '12एनएम फिनएफईटी' नोड पर निर्मित है.
07:59 AM IST