दुल्हा-दुल्हन ने स्क्रीन पर किया एकदूसरे को कबूल, काजी ने पढ़ा ऑनलाइन निकाह
लॉकडाउन के चलते एक दुल्हा निकाह के लिए बारात लेकर घर से नहीं निकल पाया तो उसने निकाह के लिए तकनीक का सहारा लिया.
पटना की दुल्हन और गाजियाबाद के दुल्हे ने लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन निकाह किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
पटना की दुल्हन और गाजियाबाद के दुल्हे ने लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन निकाह किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन फ्रेंडशिप, ऑनलाइन प्यार या फिर ऑनलाइन तलाक के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी ऑनलाइन निकाह के बारे सुना या देखा है. अगर नहीं सुना तो हम आपको बता रहे हैं कि देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते एक दुल्हा निकाह के लिए बारात लेकर घर से नहीं निकल पाया तो उसने ऑनलाइन निकाह (Online Nikah) कर लिया है.
पटना (Patna) के राजा बाजार समनपुरा के रहने वाले हाजी मुहम्मद अलाउद्दीन की बेटी सादिया नसरीन का निकाह गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहने वाले सैमुदुल हसन के बेटे दानिश रजा के साथ 24 मार्च को होनी थी.
सारी तैयारियां हो चुकी थीं. पटना के हारून नगर में कम्युनिटी हाल बुक हो चुका था. नाते-रिश्तेदारों को निमंत्रण भी जा चुका था. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पटना में लॉकडाउन (Lockdown) हो गया और गाजियाबाद में भी. ऐसे में दोनों परिवारों ने तकनीक के जमाने मे ऑनलाइन शादी (Online marriage) का फैसला लिया.
TRENDING NOW
पटना में स्क्रीन के सामने दुल्हन के लिबास में सादिया नसरीन बैठी थी तो साहिबाबाद में दूल्हे के लिबास में दानिश रजा बैठा था. पटना में काजी ने दो गवाहों की मौजूदगी में दोनों का निकाह करवाया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस दौरान दोनों परिवारों के लोग भी ऑनस्क्रीन मौजूद थे. दुल्हन और दूल्हा एकदूसरे को टीवी स्क्रीन पर देख रहे थे और निकाह कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है, कह रहे थे. निकाह कबूल करते ही दोनों परिवारों ने टीवी स्क्रीन पर ही एकदूसरे को बधाई थी.
(रिपोर्ट- इश्तियाक खान/ पटना)
01:28 PM IST