कैसा होगा Nothing Phone (2) का डिस्प्ले और प्रोसेसर, कितनी होगी कीमत- जानिए Launch से पहले सबकुछ
Nothing phone (2) to launch today in india: लॉन्च से पहले ही Nothing Phone (2) के कई सारे फीचर्स पहले ही रिवील हो चुके हैं. यहां जानिए डिस्प्ले, डिजाइन, बैटरी से लेकर सबकुछ.
Nothing phone (2) to launch today in india: Nothing Phone (2) के लॉन्च का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस अपकमिंग फोन से फैंस को काफी सारी उम्मीदें हैं. ऐसी चर्चा है कि नए फोन में कई सारे बदलाव किए जाएंगे. इसकी कुछ डीटेल्स लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. कंपनी आप इसे लाइव इवेंट के दौरान 4:30 बजे मार्केट में उतारेगी. इसके कई सारे फीचर्स कंपनी के पहले फोन Nothing Phone (1) की तरह हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत, डिस्प्ले, डिजाइन से लेकर सबकुछ.
कब है लॉन्चिंग? (Where to watch Nothing Phone (2) Live Streaming)
Nothing Phone (2) की आज मार्केट में एंट्री हो जाएगी. इसके Event को आप Nothing की ऑफिशियल साइट या फिर यूट्यूब हैंडल पर LIVE देख सकते हैं. इसे स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों पर देखा जा सकता है.
Nothing Phone (2) की संभावित कीमत?
फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, इसे 40,000 रुपए से 45,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत Nothing Phone (1) के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.
Nothing Phone (2) डिस्प्ले
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. फोन में FHD+ रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है.
Nothing Phone (2) डिजाइन
नथिंग के इस फोन के लुक को कंपनी ने लॉन्च से पहले ही रिवील कर दिया है. इस फोन में भी Nothing Phone 1 की तरह ही बैक में Glyph लाइटिंग फीचर जोड़ा जाएगा. वहीं कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के बैक पैनल के डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया है. लीक्स के मुताबिक इन फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रे और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है. (Nothing Phone 2 Colors Option) वहीं लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़े कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं. (Nothing Phone 2 Flagship phone)
Nothing Phone (2) बैटरी
Nothing Phone 2 में मिल सकती है 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिल सकता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. यह फोन Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 1 पर काम कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:01 AM IST