
लंदन की मशहूर कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग (Nothing) ने हाल ही में 20 करोड़ डॉलर की बड़ी फंडिंग जुटाई है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 1.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इस फंडिंग राउंड में जीरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक निखिल कामथ (Nikhil Kamath) और क्वालकॉम वेंचर्स (Qualcomm Ventures) जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं. ये खबर नथिंग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब भारत इसकी विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है.
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई (Carl Pei) ने बताया कि इस नई फंडिंग से कंपनी को नए प्रोडक्ट बनाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित टेक्नोलॉजी में ज्यादा निवेश करने में मदद मिलेगी. उनका कहना है कि नथिंग का लक्ष्य ऐसे प्रोडक्ट बनाना है, जहां हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर एक स्मार्ट सिस्टम के रूप में काम करें. कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में AI हमारे फोन चलाने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा, और नथिंग इस बदलाव में सबसे आगे रहना चाहता है. पिछले चार सालों में, नथिंग ने लाखों डिवाइस बेचे हैं और 2025 तक उसकी कुल बिक्री 1 अरब डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. 2024 में कंपनी ने 150 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है.
भारत नथिंग के लिए हमेशा से एक बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार रहा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) के अनुसार, 2024 में भारत में नथिंग की ग्रोथ 577 प्रतिशत रही है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये आंकड़ा बताता है कि भारतीय ग्राहक नथिंग के प्रोडक्ट को कितना पसंद कर रहे हैं.
नथिंग सिर्फ भारत में अपने प्रोडक्ट बेच ही नहीं रहा, बल्कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत येीं पर प्रोडक्ट बना भी रहा है. कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो भारत में ही बनाए गए हैं. इससे नथिंग को लागत कम रखने और ग्लोबल सप्लाई चेन में होने वाले बदलावों को आसानी से संभालने में मदद मिलती है. कार्ल पेई ने ये भी कहा कि कंपनी भारत से निर्यात बढ़ाने पर भी विचार कर रही है ताकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीतियों से होने वाले किसी भी जोखिम को कम किया जा सके.
कार्ल पेई का मानना है कि AI को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए, हमें अपने कंज्यूमर हार्डवेयर को भी AI के हिसाब से बदलना होगा. उनका कहना है कि भविष्य में ऑपरेटिंग सिस्टम आज से काफी अलग होंगे. हर सिस्टम अपने यूजर को बहुत गहराई से समझेगा और हर व्यक्ति के लिए बिल्कुल पर्सनलाइज्ड होगा. इंटरफेस हमारी जरूरतों और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लेंगे. नथिंग इसी भविष्य को बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
नथिंग की स्थापना 2020 में हुई थी. ये कार्ल पेई का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है, इससे पहले वह वनप्लस (OnePlus) के सह-संस्थापक रह चुके हैं. नथिंग ने अपने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और इनोवेटिव फीचर्स के साथ बाजार में एक अलग पहचान बनाई है. कंपनी ने पहले नथिंग ईयर (1) वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए, जिसके बाद नथिंग फोन (1) ने खूब सुर्खियां बटोरीं. नथिंग ने अपने प्रोडक्ट को लेकर एक खास रणनीति अपनाई है, जिसमें डिज़ाइन, इनोवेशन और यूज़र एक्सपीरियंस पर जोर दिया जाता है. कंपनी का मकसद ऐसे प्रोडक्ट बनाना है जो न केवल दिखने में अच्छे हों बल्कि इस्तेमाल करने में भी आसान और स्मार्ट हों.
A1: नथिंग ने अपनी लेटेस्ट सीरीज सी फंडिंग राउंड में 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,660 करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
A2: इस फंडिंग के बाद नथिंग का अंतिम मूल्यांकन 1.3 अरब डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) हो गया है.
A3: इस फंडिंग राउंड में जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ और क्वालकॉम वेंचर्स ने निवेश किया है.
A4: नथिंग इस फंडिंग का उपयोग प्रोडक्ट इनोवेशन में तेजी लाने और AI-नेटिव प्रोडक्ट में निवेश बढ़ाने के लिए करेगा, ताकि वे अपना वैश्विक विस्तार जारी रख सकें.
A5: भारत नथिंग के लिए एक प्रमुख बाजार और उसकी विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 2024 में ब्रांड ने भारत में सालाना आधार पर 577 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है.
A6: हां, नथिंग 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसके हालिया डिवाइस, फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो, भारत में ही असेंबल किए गए हैं.
A7: नथिंग का मानना है कि AI को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए कंज्यूमर हार्डवेयर को भी खुद को नए सिरे से गढ़ना होगा. वे ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की कल्पना करते हैं जो यूजर को गहराई से समझेंगे और हर व्यक्ति के लिए हाइपर-पर्सनलाइज्ड होंगे.
| वर्ष | मुख्य घटनाएं / उपलब्धिया |
| 2020 | नथिंग की स्थापना, कार्ल पेई द्वारा. |
| 2021 | नथिंग ईयर (1) वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए. |
| 2022 | नथिंग फोन (1) लॉन्च किया, जिसने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन से खूब सुर्खियां बटोरीं. |
| 2023 | नथिंग फोन (2) लॉन्च किया, बेहतर परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ. |
| 2024 | सीरीज सी फंडिंग राउंड में $200 मिलियन जुटाए, मूल्यांकन $1.3 बिलियन हुआ. भारत में 577% की शानदार वृद्धि दर्ज की. फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो भारत में असेंबल किए गए. AI-नेटिव प्रोडक्ट पर जोर. |
| 2025 | कुल बिक्री $1 बिलियन से अधिक होने का अनुमान. |
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)