NEW YEAR पर वोडाफोन-आइडिया के कस्टमर को कंपनी ने दिया तोहफा, जानकर झूम उठेंगे आप
ग्राहकों को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को खास संदेश भेजने पर विशेष शुल्क नहीं चुकाना होगा. करोड़ों ग्राहकों के पैसे भी बचने वाले हैं और वो दिल खोलकर हैप्पी न्यू ईयर संदेश भेज सकेंगे.
ग्राहकों को 365 दिन वहीं लाभ प्राप्त होंगे. कोई ब्लैकआउट डे नहीं होगा.
ग्राहकों को 365 दिन वहीं लाभ प्राप्त होंगे. कोई ब्लैकआउट डे नहीं होगा.
नए साल के आगाज में अब महज चंद घंटे ही रह गए हैं. ठीक इससे पहले वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफे की भी घोषणा कर दी है. इस साल अब 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ग्राहकों को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को खास संदेश भेजने पर विशेष शुल्क नहीं चुकाना होगा. कंपनी ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए खासतौर पर नो ब्लैकआउट डे की घोषणा कर दी है. अन्य खास दिनों पर भी विशेष शुल्क नहीं देना होगा.
दोनों ब्रांड के ग्राहकों की मौज
कुछ विशेष मौकों पर दूरसंचार कंपनियां अपनी कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से उस खास दिन को ब्लैकआउट डे घोषित कर देती हैं और फुल रेट चार्ज वसूलती रही हैं. कंपनी के मुताबिक उस दिन प्लान में दी गई छूट को उस दिन निलंबित रखा जाता रहा है. इस बार वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को कंपनी ने यह सौगात दी है. इससे करोड़ों ग्राहकों के पैसे भी बचने वाले हैं और वो दिल खोलकर हैप्पी न्यू ईयर संदेश भेज सकेंगे.
42.2 करोड़ ग्राहकों को होगा फायदा
निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों में नए साल की और खुशियां जुड़ने जा रही हैं. कंपनी के मुताबिक, आइडिया और वोडाफोन के कुल 42.2 करोड़ ग्राहक अपने पैक के मुताबिक स्पेशल एसएमएस बेनिफिट का लाभ जारी रख सकेंगे. ग्राहकों को 365 दिन वहीं लाभ प्राप्त होंगे. कोई ब्लैकआउट डे नहीं होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीपल एसएमएस पैक
वोडाफोन और आइडिया ग्राहकों के लिए बिल्कुल सस्ती दरों पर एसएमएस पैक का विकल्प दे रही हैं. महज 12 रुपये में भी एसएमएस पैक उपलब्ध है. इस फैसले के पीछे कंपनी की यह कोशिश है कि उसके ग्राहक नए साल में अपने संदेश अपनों को भेजने से रह न जाएं.
04:16 PM IST