MTNL-BSNL के मर्जर के लिए हुई एडवाइजर की नियुक्ति, अब आएगी प्रोसेस में तेजी
पीएसयू कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के मर्जर के लिए एडवाइजर की नियुक्ति हो गई है. मर्जर के लिए Deloitte Haskins & Sells LLP को नियुक्त किया गया है.
एडवाइजर मर्जर से पहले केस स्टडी करेगा और फिर शुरू होगा मर्जर का प्रोसेस. (Dna)
एडवाइजर मर्जर से पहले केस स्टडी करेगा और फिर शुरू होगा मर्जर का प्रोसेस. (Dna)
पीएसयू कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के मर्जर के लिए एडवाइजर की नियुक्ति हो गई है. मर्जर के लिए Deloitte Haskins & Sells LLP को नियुक्त किया गया है. यह एडवाइजर मर्जर से पहले केस स्टडी करेगा और फिर शुरू होगा मर्जर का प्रोसेस.
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने बीते साल दोनों कंपनियों के विलय को हरी झंडी देते हुए उन्हें सॉवरेन बांड के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति प्रदान की थी. मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, BSNL और MTNL को 4जी सेवाओं के लिए स्पैक्ट्रम दिया जाएगा ताकि PSU कंपनी ब्रॉडबैंड और अन्य डेटा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो सकें.
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि BSNL और MTNL सॉवरेन बांड से 15,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी और दोनों पीएसयू कंपनियों की 38,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों से राजस्व जुटाया जाएगा. मंत्रिमंडल ने इनके कर्मचारियों के लिए आकर्षक VRS पैकेज को भी मंजूरी प्रदान की थी, जो मूल रूप से गुजरात मॉडल से थोड़ा अलग है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार के मुताबिक स्पैक्ट्रम का वित्त पोषण भारत सरकार द्वारा इन पीएसयू में 20,140 करोड़ रुपये मूल्य की पूंजी डालकर किया जाएगा, इसके अलावा इस स्पैक्ट्रम मूल्य के लिए GST के तौर पर 3,674 करोड़ रुपये की राशि का वहन भी भारत सरकार द्वारा बजटीय संसाधनों के माध्यम से किया जाएगा.
इस स्पैक्ट्रम से BSNL और MTNL 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने, बाजार में प्रतिस्पर्धा करने और अपने विशाल नेटवर्क का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर में हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराने में समर्थ हो सकेंगी.
2017-18 में बीएसएनएल का राजस्व 25,071 करोड़ रुपये और 2016-17 में 31,533 करोड़ रुपये था. एमटीएनएल का राजस्व 2016-17 में 3,552 करोड़ रुपये, 2017-18 में 3,116 करोड़ रुपये और 2018-19 में 2,607 करोड़ रुपये था.
05:17 PM IST