Xiaomi Layoffs 2022: 15% कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है चीनी कंपनी शाओमी
Xiaomi Layoffs 2022: ऐसी चर्चा है कि छटनी के पीछे का कारण चीन में प्रोडक्शंस बंद हो गए थे और दूसरा रेवेन्यू डिप देखा जा रहा है, जिसके चलते डिमांड कम हो रही है.
Xiaomi Layoffs 2022: देश-विदेश की कंपनियों में लगातार कर्मचारियों की छटनी हो रही है. इस बीच Meta, Amazon के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भी ऐलान कर दिया है कि वो अपनी कंपनी से 15% जॉब की कटौती करेगी. इस बात की जानकारी रायटर्स पर दी गई है. इसका सीधा असर 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ सकता है. दरअसल ऐसी चर्चा है कि छटनी के पीछे का कारण चीन में प्रोडक्शंस बंद हो गए थे और दूसरा रेवेन्यू डिप देखा जा रहा है, जिसके चलते डिमांड कम हो रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
स्मार्टफोन्स के प्रोडक्शन कि गिरी ग्रोथ
बता दें, छटनी के पीछे की वजह कंपनी में प्रोडक्शन का बंद होना भी माना जा रहा है. इसके चलते डिमांड काफी कम हो गई थी. दरअसल कंपनी की साल दर साल स्मार्टफोन्स की जो बिक्री है उसमें 11% की गिरावट देखी गई है. इस बीच जो डिमांड कट हो रहा है वो स्मार्टफोन्स की 10% से ज्यादा गिरावट वजह है.
🔴#BreakingNews | Xiaomi की 15% जॉब कटौती का ऐलान#Xiaomi #job #layoffs #jobcuts #dixon
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/JQm0wvqO2O pic.twitter.com/PfaXOFhGEv
शाओमी में होने जा रही छटनी का सीधा असर भारत की कंपनी डिक्सन पर पड़ेगा. क्योंकि डिकसन का सबसे बड़ा क्लाइंट शाओमी है. ऐसे में अगर डिक्सन में जॉब कट हैं और प्रोडक्शन को कम कर रहे हैं. तो साधे तौर पर डिक्सन पर असर देखने को मिल सकता है. यानी Dickson के लिए मश्किले खड़ी हो सकती हैं.
नवंबर में इतना गिरा रेवेन्यू
TRENDING NOW
शाओमी (Xiaomi) ने नवंबर के महीने में बताया था कि उसका तीसरी तिमाही में 9.7% रेवेन्यू गिरा था. ऐसे इसलिए क्योंकि वहां पर कोरोना के चलते कुछ पाबंदियां लगा दी गई थी. शाओमी ने आगे बताया कि साल दर साल स्मार्टफोन्स में उसकी 60% तक की सेल होती है, वो 11% गिरी है.
01:33 PM IST