मोबाइल-टेलीफोन पर कॉल और इंटरनेट हो सकते हैं महंगे, ये है खास वजह
mobile call : दरों में वृद्धि का कारण यह है कि मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं की पैठ काफी महत्वपूर्ण स्तर तक बढ़ चुकी है और संतृप्त बिंदु (सेचुरेशन प्वाइंट) तक पहुंचने वाली है.
मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकी की पैठ 65 फीसदी तक हो चुकी है. (रॉयटर्स)
मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकी की पैठ 65 फीसदी तक हो चुकी है. (रॉयटर्स)
चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी छमाही में दूरसंचार सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. एडलवीस की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह बात कही गई है. दरों में वृद्धि का कारण यह है कि मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं की पैठ काफी महत्वपूर्ण स्तर तक बढ़ चुकी है और संतृप्त बिंदु (सेचुरेशन प्वाइंट) तक पहुंचने वाली है.
'टेलीकॉम डेलाइट अगेन' शीर्षक वाली रिपोर्ट में बताया गया है, "हमारा अनुमान है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी छमाही में वृद्धि की जाएगी, क्योंकि मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकी की पैठ 65 फीसदी तक हो चुकी है."
रिपोर्ट में कहा गया है, "आमतौर पर, सेवाओं की कम पैठ होने के कारण सेवा प्रदाता बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कीमतों को कम रखते हैं, इससे बाजार में कीमतों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और छोटी कंपनियों का बड़ी कंपनियों में विलय होने लगता है."
TRENDING NOW
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
रिलायंस जियो को लेकर एडलवीस की रिपोर्ट में कहा गया है, "अपने लॉन्च होने के 10 तिमाहियों के बाद और राजस्व में बाजार की 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद हमारा मानना है कि कंपनी 40 करोड़ ग्राहकों के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद कीमतें बढ़ाएगी और र्टिन अनुपात में सुधार होगा." उन्होंने कहा कि जियो के प्रबंधन ने लॉन्चिंग के वक्त कहा था कि 40 करोड़ ग्राहक हासिल करना उनके प्रमुख लक्ष्यों में से एक है.
07:14 PM IST