Facebook के चक्कर में LinkedIn जांच के घेरे में, जानें क्या है मामला
आयरलैंड के डाटा सुरक्षा आयोग (डीपीसी) की एक जांच में खुलासा हुआ है कि लिंक्डइन ने लगभग 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन सदस्यों के ईमेल खातों का उपयोग किया है और फेसबुक पर बिना अनुमति लिए इन खाताधारकों को निशाने पर लिया है.
लिंक्डइन ने लगभग 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन सदस्यों के ईमेल खातों का उपयोग किया
लिंक्डइन ने लगभग 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन सदस्यों के ईमेल खातों का उपयोग किया
आयरलैंड के डाटा सुरक्षा आयोग (डीपीसी) की एक जांच में खुलासा हुआ है कि लिंक्डइन ने लगभग 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन सदस्यों के ईमेल खातों का उपयोग किया है और फेसबुक पर बिना अनुमति लिए इन खाताधारकों को निशाने पर लिया है. द वर्ज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पेशेवरों की सोशल नेटवर्किंग साइट की 2018 के पहले छह महीनों की गतिविधियों को देखा गया.
शुक्रवार को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में डीपीसी ने कहा कि उसने एक गैर-लिंक्डइन उपयोगकर्ता द्वारा डीपीसी में शिकायत दर्ज करने के बाद निजी जानकारी पर अपनी कार्यवाही के संबंध में लिंक्डइन आयरलैंड अनलिमिटेड कंपनी (लिंक्डइन) का ऑडिट पूरा कर लिया है. शिकायत में लिंक्डइन द्वारा प्राप्त किए गए और फेसबुक पर लक्षित विज्ञापनों के उपयोग में लाए गए शिकायत करता के ईमेल खाते का जिक्र किया गया है.
जरूरी अनुमति प्राप्त नहीं
जांच में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में लिंक्डइन कॉर्पोरेशन को 1.8 करोड़ गैर-लिंक्डइन व्यक्तियों के ईमेल खाते का उपयोग करने के लिए डाटा नियंत्रक लिंक्डइन आयरलैंड से जरूरी अनुमति प्राप्त नहीं है. लिंक्डइन के यूरोप, मध्य-पूर्व तथा अफ्रीका में प्राइवेसी प्रमुख डेनिस केलेहर ने कहा, "हमने विज्ञापन अभियान के बारे में डीपीसी की 2017 की जांच की प्रशंसा की थी और उसमें पूरा सहयोग किया था."
TRENDING NOW
माफी भी मांगी
उन्होंने कहा, "बदकिस्मती से यहां हमने कठोर प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और इसके लिए हम माफी मांगते हैं. हमने उचित कार्रवाई की है और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए अपनी कार्यशैली को बेहतर किया है." टैकक्रंच के अनुसार, लिंक्डइन पर कोई जुर्माना नहीं लगा है, क्योंकि मई के अंत तक जीडीपीआर के लागू होने से पहले नियामक के पास जुर्माना लगाने का अधिकार नहीं है. फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि लिंक्डइन को 1.8 करोड़ ईमेल खाते कैसे मिल गए.
(इनपुट एजेंसी से)
05:34 PM IST