LG का सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन Folder 2, डबल डिस्प्ले के साथ और भी हैं शानदार फीचर्स
LG Folder 2 स्मार्टफोन वजन में बहुत हल्का है. कंपनी ने इस दो आकर्षक रंगों प्लेटिनम ग्रे और व्हाइट कलर में लॉन्च किया है.
फ्रंट स्क्रीन पर SOS बटन दिया हुआ है. इस बटन को दबाने पर रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस और लोकेशन की जानकारी पहुंच जाएगी.
फ्रंट स्क्रीन पर SOS बटन दिया हुआ है. इस बटन को दबाने पर रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस और लोकेशन की जानकारी पहुंच जाएगी.
साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी ने नया फोल्डेबल फोन LG Folder 2 लॉन्च किया है. डबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ यह फोन 4G सपोर्ट करता है. कम बजट वाले LG Folder 2 में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि यह कंपनी के LG Folder स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है.
फिलहाल यह फोन दक्षिण कोरिया में ही लॉन्च किया गया है. कोविड-19 से उपजे हालात सामान्य होने के बाद इसे भारत के बाजार में उतारा जाएगा.
डबल डिस्प्ले
LG Folder 2 स्मार्टफोन की खासियत इसकी डबल डिस्प्ले यानी दो स्क्रीन हैं. इस फोन में 2.8 इंच QVGA की मेन स्क्रीन लगाई गई है. फोन को फोल्ड करने पर इसमें 0.9 इंच का मोनो फ्रंट स्क्रीन दी गई है. फोन को फोल्ड करने पर फ्रंट स्क्रीन में कॉल, टाइम, बैटरी लाइफ, मैसेज और सिग्नल के बारे में दिखाई देगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LG Folder 2 स्मार्टफोन 1.1 GHz क्वॉर्ड कोर Qualcomm Snapdragon 210 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 304 जीपीयू दिया गया है.
हल्का और आकर्षक
LG Folder 2 स्मार्टफोन वजन में बहुत हल्का है. इसका वजन महज 127 ग्राम है. कंपनी ने इस दो आकर्षक रंगों प्लेटिनम ग्रे और व्हाइट कलर में लॉन्च किया है.
फ्लिप फोन में 1,470 mAh का बैटरी पैक दिया हुआ है. फ्रंट स्क्रीन पर SOS बटन दिया हुआ है. इमरजेंसी में इस बटन को तीन बार दबाने पर प्री-रजिस्टर्ड फोन नंबर पर इमरजेंसी एसएमएस और लोकेशन की जानकारी पहुंच जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कीमत की बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत 12,000 रुपये के आसपास है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी, यह खुलासा नहीं हो पाया है.
07:15 PM IST