ऑनलाइन स्कैमर्स का 'गेम ओवर'! Google ने बजाया डंका, 'सुरक्षा चार्टर' से लगेगी धोखाधड़ी पर लगाम...
गूगल बड़े पैमाने पर साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहा है. इसने खतरों का जल्द पता लगाने और उस जानकारी को दूसरी कंपनियों और सरकारी निकायों के साथ साझा करने के लिए एक नया एआई पावर्ड एप्रोच पेश किया है.
)
04:35 PM IST
गूगल ने मंगलवार को 'सेफर विद गूगल इंडिया समिट' के दौरान अपने नए 'सुरक्षा चार्टर' का अनावरण किया। इससे भारत के डिजिटल स्पेस को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.यह पहल यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने, जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि एआई को जिम्मेदारी से विकसित किया जाए.
क्या है ये सुरक्षा चार्टर
यह सुरक्षा चार्टर तीन प्रमुख लक्ष्यों के इर्द-गिर्द बना है जिसमें इंटरनेट यूजर्स को घोटालों और धोखाधड़ी से सुरक्षित रखना, सरकारों और व्यवसायों के लिए साइबर सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों की सुरक्षा करने वाले जिम्मेदार एआई सिस्टम का निर्माण करना शामिल हैं.पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा गूगल का 'डिजिकवाच' कार्यक्रम है, जो वित्तीय घोटालों के खिलाफ पहले ही एआई-पावर्ड प्रोडक्ट्स और जागरूकता अभियानों से 17.7 करोड़ से अधिक भारतीयों तक पहुंच चुका है.
एआई के साथ और स्ट्रांग हुए
आपको बता दें कि गूगल के सिस्टम एआई के साथ और अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं.इसकी सर्च अब 20 गुना अधिक घोटाले वाली वेबसाइटों की पहचान करती है और ग्राहक सेवा और सरकारी प्लेटफार्मों पर स्कैम अटैक में क्रमशः 80 प्रतिशत और 70 प्रतिशत की गिरावट आई है.
धोखाधड़ी रोकने में मदद
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
मैसेजिंग में गूगल मैसेज हर महीने 500 मिलियन से ज्यादा स्कैम टेक्स्ट को ब्लॉक कर रहा है.भारत में बड़े स्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल पे ने संभावित धोखाधड़ी के बारे में यूजर्स को चेतावनी देने के लिए 4.1 करोड़ से ज्यादा अलर्ट भेजे हैं. इसने अकेले 2024 में 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद की. कंपनी के गूगल प्ले प्रोडेक्ट ने अक्टूबर 2024 में भारत में पायलट किए जाने के बाद से 1.3 करोड़ डिवाइस पर लगभग 6 करोड़ जोखिम भरे ऐप इंस्टॉल को ब्लॉक किया है.
सुरक्षा और मजबूत बढ़ना
गूगल बड़े पैमाने पर साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहा है. इसने खतरों का जल्द पता लगाने और उस जानकारी को दूसरी कंपनियों और सरकारी निकायों के साथ साझा करने के लिए एक नया एआई पावर्ड एप्रोच पेश किया है.गूगल सिक्योरिटी में इंजीनियरिंग की उपाध्यक्ष हीदर एडकिंस ने बताया कि ऑनलाइन खतरे अब मशीन की गति से विकसित हो रहे हैं। एआई की सीखने, तर्क करने और बड़े पैमाने पर कार्य करने की क्षमता डिफेंडर्स को हमलावरों से पहले की तुलना में कहीं आगे रहने की अनुमति दे रही है.
04:35 PM IST