₹6000 से भी कम में घर ला सकते हैं ये 64GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, स्क्रीन टूटी तो फ्री में रिप्लेस करेगी कंपनी
itel A50 Smartphone:सितंबर के महीने में यदि आप नया बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो itelA50 स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन के साथ आपको फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वारंटी मिलेगी.
itel A50 Smartphone: सितंबर के महीने में यदि आप नया बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो itelA50 स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. itelA50 स्मार्टफोन आप छह हजार रुपए से कम कीमत में आप घर ला सकते हैं. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इसके साथ आपको एक साल स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वारंटी मिलेगी. अगर एक साल में आपके स्मार्टफोन का स्क्रीन टूट गया तो कंपनी फ्री में इसे रिप्लेस करेगी.
itel A50 Smartphone: 5999 रुपए पर खरीद सकते हैं स्मार्टफोन, 291 रुपए प्रति माह EMI
अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर आठ फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. आप इस स्मार्टफोन 6,499 रुपए के बजाय 5,999 रुपए देकर घर ला सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के साथ आपको 5650 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही आप 291 रुपए प्रति माह की EMI देकर भी itel A50 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. itel A50 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 480nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा.
8 GB तक बढ़ाई जा सकती है RAM की क्षमता, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
itel A50 में 3GB RAM होगी. इसे मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से इसकी क्षमता को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज की बात करें तो बजट स्मार्टफोन में 64 GB स्टोरेज मिलेगी. स्मार्टफोन में Unisoc T603 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. साथ ही ये Android 14 (Go Edition) को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए 8MP कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है. बैटरी में 5000 mAh क्षमता वाली बैटरी है. इसके साथ ही 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया है.
TRENDING NOW
itel A50 तीन कलर वेरिएंट शिमर गोल्ड, स्यान ब्लू, लाइम ग्रीन और मल्टी ब्लैक कलर में उपलब्ध है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिक्गनिजशन भी दिया हुआ है. यदि आप पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करना चाहते हैं तो डिस्काउंट आपके फोन की कंडीशन, मॉडल के आधार पर तय होगा.
06:16 PM IST