iQOO Neo 6 Review: गेमर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन! कैमरा और बैटरी में भी है दम
iQOO Neo 6 Review: ट्रिपल रियर कैमरा, गुड़ बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है iQOO का बजट 5G स्मार्टफोन. खरीदने से पहले रिव्यू में पढ़े फोन से जुड़ी कुछ खास बातें.
iQOO Neo 6 Review: गेमिंग और वेल्यू के मामले में दमदार है iQOO Neo 6 स्मार्टफोन. इसका मुकाबला अगर iQOO 9 SE से करें, तो ये स्मार्टफोन उसके मुकाबले काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. कम दाम में आपको ये स्मार्टफोन High-End Gaming एक्सपीरियंस देता है. हमने जब इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया तो हमने इस स्मार्टफोन में पाया कि ये फोन बिग बैटरी के साथ-साथ लुक्स में भी शानदार है.
iQOO Neo 6 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS 12 पर रन करता है. iQOO ने दावा किया है कि आपको इसमें 2 मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 3 साल के मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे. Neo 6 5G बैंड्स को भी सपोर्ट करता है, जिसमें 4 बैंड्स सभी के लिए काफी होते हैं. इसके अलावा इसमें कई सारे बेनिफिट्स दे रखे हैं, जैसे कि इसका बैटरी बेकअप, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. वहीं इसकी डिजाइन और मेन कैमरा भी काफी अच्छा है. यहां जानिए फोन खरीदने से पहले फोन से जुड़ी कुछ खास बातें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iQOO Neo 6 performance & Battery Life
iQOO Neo 6 Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है. फोन के चीनी वर्जन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. इस सेगमेंट का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन है iQOO Neo 6. हालांकि इसमें पुरानी चिप का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसका Qualcomm सभी में से बेस्ट है. ये फास्ट, भरोसेमंद होने के साथ-साथ काफी दमदार भी है. फोन को कूल रखने के लिए इस फोन में 'Cascade Cooling System' जोड़ा गया है, जिसमें 5-Layer 3D ग्रेफाइट कूलिंग प्लेट दे रखी है.
दरअसल कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं, जो अपने high-end फोन्स की परफॉर्मेंस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. जिनका Flagship Qualcomm chip जल्दी से फोन को हीट कर देता है. ऐसे में iQOO अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस और खास बनाने के लिए अपने स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस पर काफी काम कर रहा है. अगर हम इसकी तुलना iQOO 9 Pro से करें, तो कीमत के मुकाबले Neo 6 बेहतर है.
iQOO Neo 6: चिपसेट के मामले में भी फिट
अगर आप करें फोन के चिपसेट की, तो iQOO Neo 6 Snapdragon 888 और Dimensity 1200 के साथ आता है. जाहिर है कि Neo 6 Snapdragon 870 के साथ इस फोन की परफॉर्मेंस को और दमदार बनाता है. लेकिन ये स्मार्टफोन अपने आप में एक चैलेंज लेकर आया है, जो की कीमत के लिहाज से इतना ज्यादा बेहतर नहीं है. क्योंकि देखा जाए, तो चीन में लॉन्च हुआ iQOO Neo 6 स्मार्टफोन का वर्जन, भारत में लॉन्च हुए फोन से बिल्कुल अलग है. चीन में इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 1 के साथ पेश किया गया है.
Neo 6, SD 870 के साथ आता है, तो यूजर्स को उनके मुताबिक फैसिलिटी देता है. इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट होने की वजह से आपका गेमिंग एक्सपीरियंस शानदार बनता है, लेकिन इसमें आप Genshin Impact और Fortnite जैसे गेम्स नहीं खेल सकते हैं. लेकिन आप ये गेम मीडियम ग्राफिक सेटिंग्स के साथ Neo 6 में खेल सकते हैं.
iQOO Neo 6: डिजाइन और डिस्प्ले
iQOO Neo 6 को देख आप तुरंत समझ जाएंगे कि ये Vivo/iQOO स्मार्टफोन जैसे ही दिखता है. क्योंकि इसके कलर्स, ग्रेडिएंट्स और इसमें इस्तेमाल किया गया कुछ अमाउंट का प्लास्टिग और टू-स्टेज कैंमरा इसे काफी आसानी से पहचाननें में मदद करता है. iQOO हमेशा अपने स्मार्टफोन्स को नए-नए कलर देता है, जैसे की इस बार Neo 6 “Dark Nova” कलर के साथ एंट्री कर शोस्टॉपर बन गया है. अगर फोन को अलग-अलग एंगल से देखें, तो तो कभी इसका कलर ग्रीन नजर आता है तो कभी ब्लैक. ये प्रीमियम होने के साथ-साथ काफी गुड लुकिंग भी है.
फोन के फ्रंट की बात करें, तो इसमें 6.62 इंच, 1080p प्लेट E4 अमोल्ड डिस्प्ले उपलब्ध है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. हूबहू यही डिस्प्ले फीचर्स आपको iQOO 9 SE और iQOO 7 स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे. बता दें आप इसमें Netflix जैसे HDR10+ प्लेबैंक के लिए 1200Hz इंस्टेंट (in supported games like Call of Duty) और 360Hz टच सैंपलिंग रेट और नेटिव सपोर्ट पा सकते हैं. ये 1300nits के साथ आता है, जिसका डिस्प्ले क्वालिटी कलर, एंपल ब्राइटनेस काफी अच्छी है. साथ ही इसमें आपको Biometric के लिए in-screen fingerprint Reader का भी ऑप्शन मिलेगा.
iQOO Neo 6: कैमरा और सॉफ्टवेयर
इस फोन की बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जहां प्राइमेरी कैमरा एक 64MP का Samsung ISOCELL GW1P लेंस है. फोन की बैक पर एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है. फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन से आप 4K@60fps को सेट करके वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इससे 1080p@30fps पर भी रिकॉर्ड करेंगे, तो वो वाइट डॉयनेमिक रेंज और नेचुरल टोन्स के साथ काफी अच्छी पिक्चर और वीडियो क्वालिटी देता है. साथ ही इसका 16MP का फ्रंट कैमरा iQOO 9 SE और iQOO 7 फोन के जैसा ही है. अच्छी लाइट में इसका 16MP कैमरा अच्छी सेल्फी और Potraits लेता है. हालांकि लो लाइट में इसका कैमरा और खास दिया जा सकता था. वहीं आप 1080p@30fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
iQOO Neo 6: Verdict
हमारे हिसाब से ये फोन कीमत के मुकाबले काफी अच्छा है. फोन में मौजूद गुड़ डिस्पेल, स्टीरियो स्पीकर, निंबल हैप्टिक, मैन कैमरा, गुड बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग स्पीड इस फोन को शानदार बनाती है. आसान शब्दों में कहें, तो फोन में मौजूद सभी क्वालिटी iQOO Neo 6 को स्पेशल बनाती है.
इसकी कीमत की बात करें, तो वो भी बजट और फोन के फीचर, लुक्स के मुताबिक ठीक तय की गई है. Neo 6 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 29,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 12GB+256GB वेरिएंट को ग्राहक 33,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल iQOO के सामने इस दाम में कई सारे अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन हैं, लेकिन iQOO 9 SE की तरह ही ये फोन भी सभी का दिल जीत सकता है.
07:20 PM IST