IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने का सबसे सस्ता जुगाड़, सिर्फ 101 रुपए में देख सकते हैं पूरा सीजन
IPL, Jio Hotstar Subscription: IPL 2025, 22 मार्च से शुरू, JioHotstar पर स्ट्रीम होगा, पर अब मुफ्त नहीं. टेलीकॉम कंपनियां ऑफर दे रही हैं; Vi ₹101 में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
)
05:27 PM IST
IPL, Jio Hotstar Subscription: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन की ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी. इस बार क्रिकेट फैंस को आईपीएल फ्री में नहीं मिलेगा बल्कि इसे देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी. हालांकि, कई टेलीकॉम ऑपरेटर आईपीएल सीजन में अपने यूजर्स को तीन महीने का फ्री जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स को महज 101 रुपए में तीन महीने का फ्री जियो हॉटस्टार दे रहा है.
IPL, Jio Hotstar Subscription: 101 रुपए से प्लान की शुरुआत
वोडाफोन आइडिया के फ्री प्रीपेड प्लान की शुरुआत 101 रुपए से है. इस प्लान में यूजर्स को तीनमहीने का मुफ्त जियो हॉटस्टार मिलेगा. इसके अलावा 5GB डेटा भी मिलेगा. इसकी कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं होगी. इसके अलावा 151 रुपए के प्लान में भी तीन महीने जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें 4GB डेटा मिलेगा, इसकी वैलिडिटी 30 दिन की होगी. 169 रुपए के रिचार्ज पर आपको तीन महीन फ्री जियो हॉटस्टार मिलेगा. इसके साथ ही 8GB डेटा मिलेगा.
IPL, Jio Hotstar Subscription: 469 रुपए और 994 रुपए का प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के 469 रुपए के प्रीपेड प्लान में तीन महीने का फ्री जियो हॉटस्टार मिलेगा. वहीं, इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 2.5 जीबी डेटा प्रति दिन भी मिलेगा.इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी. 994 रुपए के प्रीपेड प्लान में तीन महीने का फ्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ 2GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी होगी. रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी लिमिट के डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं! सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल करें.
IPL, Jio Hotstar Subscription: एक साल का फ्री जियो हॉटस्टार
TRENDING NOW
)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! नए वेतन आयोग में बदल सकती है HRA की कैलकुलेशन, जानें अपडेट
)
भूल जाओ Old Tax regime, अब New Tax Regime में ₹19,20,000 तक Tax Free है इनकम! चौंकिए मत.. देखिए कैलुकलेशन
)
गुरुग्राम को टक्कर दे रहा है MP का ये शहर, सिर्फ किराए से ही हो रही बंपर कमाई, निवेशकों की लगी कतार!
3699 रुपए के प्रीपेड प्लान में एक साल का फ्री जियो हॉटस्टार मिलेगा. साथ ही 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, सोमवार से शुक्रवार तक आपका जो भी डेटा बच जाता है, उसे आप शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, हर महीने आपको 2GB अतिरिक्त बैकअप डेटा भी मिलेगा, जिसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा! इसकी वैलिडिटी 1 साल की होगी.
05:27 PM IST