भूल जाइए पुराना आईफोन! iPhone 17 ला रहा है नया डिजाइन- Pixel जैसा कैमरा, पहले से ज्यादा स्लिम!
iPhone 17 Leaks: हर बार की तरह Apple नए मॉडल को सितंबर महीने में अपने बिग लॉन्च इवेंट में लॉन्च कर सकती है. जानिए iPhone 17 सीरीज में क्या हटकर होगा.
)
06:50 PM IST
iPhone 17 Leaks: iPhone 16 सीरीज का क्रेज अभी खत्म हुआ नहीं कि एक तरफ iPhone 17 सीरीज की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं. पिछले साल (2024) में लॉन्च हुई 16 सीरीज को यूजर्स की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया गया था. अब जल्द ही यूजर्स के हाथ लगेगा iPhone 17, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स शामिल होंगे. इसके लीक लुक-डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आने शुरू हो गए हैं. हर बार की तरह कंपनी नए मॉडल को सितंबर महीने में अपने बिग लॉन्च इवेंट में लॉन्च कर सकती है. चलिए जानते हैं iPhone 17 सीरीज में क्या हटकर होगा.
iPhone 17 Series की डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
कंपनी इस बार 17 सीरीज का लुक पूरी तरह चेंज करने वाली है. पिछले साल लॉन्च हुई 16 सीरीज में कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल्स की डिजाइन और बैक मैट फिनिश दिया था.
फोटोग्राफी-वीडयोग्राफी के लिए डेडीकेटेड बटन
फोटोग्राफी-वीडयोग्राफी के लिए एक कैमरा कंट्रोल बटन भी जोड़ा था. इस बार 17 सीरीज में ये सभी बदलाव तो किए जाएंगे ही. साथ ही कैमरा मॉड्यूल फिर से बदल जाएगा.
iPhone 17 Series के साइज में भी होगा बदलाव
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
iPhone 17 का साइज इस बार 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच किया जा सकता है. ये iPhone 16 Pro के जितना लार्ज हो सकता है.
कैमरा में होंगे ये Major Changes
iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल्स में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ नया रैक्टेंगुलर कैमरा बार जोड़ा जा सकता है. लेकिन iPhone 17 के स्टेंडर्ड मॉडल्स में यही डिजाइन बदलाव नहीं दिखेगा, जो कि iPhone 16 के Pill Shaped की तरह ही लुक-डिजाइन में नजर आएगा.
iPhone 17 'Air' होगी सीरीज में ऐड
नई सीरीज में 17 Air को भी जोड़ा जाएगा. लीक्स के मुताबिक, एप्पल 2025 में iPhone के नए वर्जन को उतारने की प्लानिंग कर रहा है. इस बार नई डिवाइस को 'Sigficantly thinner' डिजाइन दिया जा सकता है. ये पूरी तरह 16 सीरीज से हटकर हो सकता है. लेकिन इस बार Plus मॉडल की जगह Air मिल सकता है.
iPhone 17 Vs iPhone 17 Air Slim size
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 और iPhone 17 Air को Slim डिजाइन के साथ उतारा जाएगा. ये अब तक का सबसे स्लिमेस्ट फोन होगा. इसका साइज 6mm की बजाय 5.5mm हो सकता है.
iPhone 16 Pro Max और iPhone 17 Air में ये होगा अंतर
डिवाइस के साइज की बात करें तो iPhone 16 Pro Max का साइज था 8.25mm. लेकिन iPhone 17 Air की थिकनेस होगी 5.5mm. इसे देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन कितना स्लिम होगा.
iPad Pro 13 और iPhone 17 Air में अंतर
अगर आपको साइज में अंतर दिखाएं तो iPad Pro 3 का साइज है 5.1mm जो कि 17 Air से भी काफी कम है.
कैमरा मॉड्यूल ही बदल जाएगा
iPhone 17 Series के कैमरा मॉड्यूल को रिलोकेट किया जाएगा. पहले जो कैमरा लेफ्ट राइट कॉर्नर में मिलता था, अब वो बदलकर टॉप सेंटर में कर दिया जाएगा.
ProMotion और Always-On होगा
iPhone 17 Series में इस बार 120Hz "ProMotion" refresh rate जोड़ा जाएगा. पहले ये Pro versions में ही अवेलेबल था, लेकिन अब ये iPhone की सभी लाइनअप में दिया जाएगा. कई लीक्स बताते हैं कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air मॉडल्स में ProMotion सपोर्ट जोड़ा जाएगा.
06:50 PM IST